कोरिया
शीतलहर के कारण बदला स्कूल का समय
01-Dec-2022 9:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मनेन्द्रगढ़, 1 दिसम्बर। जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर द्वारा स्कूलों के समय में परिवर्तन किए जाने आदेश जारी किया गया है।
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर पीएस धु्रव ने 1 दिसंबर को जारी अपने आदेश में 15 जनवरी 2023 तक शीतलहर के कारण स्कूलों के समय में जो परिवर्तन किया है, उसके अनुसार 2 पाली में संचालित होने वाले स्कूल प्रथम पाली में प्रात: 9 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में पौने 1 बजे से सवा 4 बजे संचालित होंगे जबकि एक पाली में संचालित होने वाले स्कूल प्रात: साढ़े 10 से दोपहर बाद साढ़े 3 बजे तक संचालित होंगे। जिला प्रशासन द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय बदले जाने से बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे