कोरिया

कबाड़ से जुगाड़, एफएलएन-टीएलएम स्पर्धा आयोजित
03-Nov-2022 5:17 PM
कबाड़ से जुगाड़,  एफएलएन-टीएलएम स्पर्धा आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर, 3 नवम्बर।
कक्षा पहली से कक्षा 12वीं तक अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का शासकीय  कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ( शिक्षा विभाग) मनेंद्रगढ़ में विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ के तहत एफएलएन-टीएलएम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक प्राचार्य सत्येंद्र सिंह, उदयभान मिश्रा, अजय कुमार राय विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक, व्याख्याता राधा सिंह एवं अन्ना मेरी एक्का रहे। वीरांगना श्रीवास्तव ब्लाक नोडल अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को गणितीय एवं भाषाई कौशल के विकास हेतु अध्यापन कराने में शून्य निवेश पर शिक्षण अधिगम सामग्री बनाकर प्रभावी अध्यापन कराना है। प्रतियोगिता में मीना जायसवाल प्राथमिक शाला  शंकरगढ़, माध्यमिक शाला वर्ग में रीता चटर्जी माध्यमिक शाला खोंगापानी, उच्चतर माध्यमिक वर्ग में संदीप सिंह  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (आजक)  मनेंद्रगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में टी. विजय गोपाल राव व्याख्याता शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय (शिक्षा विभाग) मनेंद्रगढ़, राजकुमार वर्मा  शैक्षिक समन्वयक नागपुर, नर्मदा प्रसाद शांडिल्य महाई, कंचन सिंह नागपुर उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट