कोरिया

छत्तीसगढ़ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 11 अगस्त। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में बुधवार को आजादी की गौरव यात्रा बारिश के बीच भारी जनसैलाब के साथ निकाली गई।सोनहत विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलिया स्थित शिव मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर विधायक कमरो ने भारत जोड़ो पदयात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा के दौरान विधायक ने रास्ते में मिलने वाले सभी बुजुर्ग, किसान एवं ग्रामीण जनों का फूलमाला पहनाकर एवं तिरंगा व पौधा भेंटकर उनका आदर-सम्मान किया। इस दौरान उनके द्वारा जगह-जगह विविध प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण भी किया गया।
विधायक कमरो ने कहा कि भाजपा की विचारधारा देश को बांटने वाली है, लेकिन कांग्रेस के द्वारा भारत जोड़ो पदयात्रा के माध्यम से देश को जोडऩे का काम किया जा रहा है।
पदयात्रा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, महामंत्री शैलेंद्र सिंह, अधिवक्ता रामनरेश पटेल, प्रवीर भट्टाचार्या, सोनहत ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सिंह, मनेंद्रगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष राजेश साहू, जिला पंचायत सदस्य ज्योत्सना राजवाड़े, जनपद उपाध्यक्ष गुलाब चौधरी, जनपद सदस्य कृष्णा राजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि अविनाश पाठक, राजन पांडेय, प्रेमसागर तिवारी, सांसद प्रतिनिधि अनित दुबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश साहू, शमीना खातून, राम कुमार साह,ू दरोगी राजवाड़े, बच्ची यादव, विष्णु दास, पुष्पेंद्र राजवाड़े, लवप्रताप सिंह, रामराम कोल, विवेक चतुर्वेदी, संत लाल, पिंटू भास्कर, उपेंद्र द्विवेदी सहित कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।