कोरिया

88.498 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी , 9 अगस्त। रविवार को चिरमिरी नगर पालिक निगम की प्रथम नागरिक महापौर कंचन जायसवाल ने सभापति गायत्री बिरहा व नगर निगम के जनप्रतिनिधियों के साथ शहर की जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से 14 वे एवं 15 वे वित्त आयोग मद से लगभग 88.498 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन कर क्षेत्र की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
इस दौरान महापौर कंचन जायसवाल ने कहा की प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है । नगरीय निकाय क्षेत्र में लगातार विभिन्न प्रकार के मद राशि से विकास के कार्य किये जा रहे है, जिससे क्षेत्र की जनता की सीधे लाभ मिल रहा है ।
इस दौरान नगर निगम के एमआईसी रज्ज़ाक खान, संदीप सोनवानी, शिवांश जैन, सोहन खटीक, राय सिंह, हेमलता मुखर्ज़ी, एल्डरमैन उमाशंकर अलगमकर, शहाबुद्दीन, राजेन्द्र बेदी, पार्षद सन्नी कुमार चौहथा, अजय बघेल, सुनील, मुकेश, प्रताप चौहान, राहुल भाई पटेल, नगर पालिक निगम के अधिकारीगण व क्षेत्र के आमजनमानस मौजूद रहे ।