कोरिया

बेरोजगारी भत्ता के वायदे को भूली कांगे्रस-भाजयुमो
23-Jul-2022 3:10 PM
बेरोजगारी भत्ता के वायदे को भूली कांगे्रस-भाजयुमो

चिरमिरी एसडीएम कार्यालय घेरा, प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया),  23 जुलाई।
भाजयुमो ने बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर प्रदेश सरकार और कांग्रेस को घेरने के लिए चिरमिरी एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस अवसर पर काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे। आंदोलन का आयोजन भाजयुमो खडग़वा मंडल ने किया था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोरिया जिला संगठन प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव उपस्थित रहे।

इस संबंध में भाजयुमो के महामंत्री शारदा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने तो जनघोषणा पत्र में वादे किए थे, वो भूल चुकी है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के लिए सुनहरे सपने दिखाए गए थे, 4 वर्ष बीतने को है आज तक एक भी युवा को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है। आज खडग़वां मंडल के तहत आंदोलन किया गया। यह आंदोलन ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक चलेगा।

9 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए प्रदेश भर से 1 लाख कार्यकर्ता रायपुर में जुटेंगे, वहीं भाजयुमो के नेता हितेश प्रताप सिंह ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है, 4 वर्ष पूरे होने को है 15 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई है, जो कांग्रेस सरकार ने चुनाव में वादा किया उसे पूरा करने को तैयार नहीं है। युवाओं में सरकार के प्रति काफी आक्रोष है।

शनिवार को बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर प्रदेश सरकार और कांग्रेस को घेरने के लिए भाजयुमो ने मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के चिरमिरी में बड़ा आंदोलन किया,  जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया, युवा चिरमिरी एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया।

भाजपाईयों का कहना है कि  2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ता को जनघोषणा पत्र में प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाया था। कांग्रेस के इस झांसे में आ कर बेराजगारी भत्ता पाने की उम्मीद में समस्या से जूझ रहे युवा मतदाता और उनके स्वजनों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस ने बेरोजगारों से छल करते हुए, बेरोजगारी भत्ता के अपने वायदे को भूल चुकी है। लेकिन भाजपा, कांग्रेस को उसके वायदे को याद कराने और युवाओं को उनका अधिकार दिलाने में लिए ब्लॉक स्तर पर आंदोलन की शुरूआत खडगवां से की है।  इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल, दीपक पटेल, प्रदीप सलूजा, भाजयुमो के चिंटू राजपाल, पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, शारदा प्रसाद गुप्ता, हितेश सिंह, सत्येन्द्र राजवाडे, रामप्रताप, अनीश यादव, गिरीश त्रिपाठी, गोमती द्विवेदी, अभय जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट