कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 22 जुलाई। झगराखंड पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के आरोप में 4 आरोपियों और उन्हें प्रश्रय देने वाले 1 शख्स के साथ कुल 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के सामान और 1 कार जब्त करने के साथ ही खोंगापानी और झगराखंड में उनकी पैदल परेड भी कराई गई, ताकि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों का भय समाप्त हो सके और पुलिस के प्रति जनता का विश्वास कायम रह सके।
बता दें कि झगराखंड थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं। इसे लेकर 20 जुलाई को भाजपा नेताओं ने एसडीओपी मनेंद्रगढ़ को ज्ञापन सौंपकर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की भी मांग की थी। इसके अगले दिन 21 जुलाई को झगराखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और अंतर्राज्यीय चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
14 जुलाई की दरम्यानी रात राजेश कुमार सिंह आ. स्व. प्रेम कुमार निवासी वेलफेयर कॉलोनी खोंगापानी के सूने मकान में अज्ञात चोर घर का ताला तोडक़र आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम चोरी कर सलेरियो कार से भाग गए। भागते हुए सीसीटीव्ही फुटेज में देखे गए हैं, के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी झगराखंड प्रद्युम्र तिवारी के नेतृत्व में खोंगापानी चौकी प्रभारी जगदेश कुशवाहा, प्रधान आरक्षक दिनेश तिवारी, सायबर सेल से आरक्षक पुष्कल कुमार सिन्हा, प्रिंस कुमार राय एवं थाना झगराखंड से आरक्षक निर्भय सिंह, दीपनारायण तिवारी, नीरज पढियार, अमित जैन, सुखदेव एवं सैनिक कमलेश सिंह को शामिल कर टीम तैयार की गई। पुलिस टीम के द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की लगातार पतासाजी की जाने लगी। पतासाजी के दौरान टीम को सूचना मिली कि पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत लहसुई गांव, कोतमा एवं भालूमाड़ा से चोरी करने हेतु कार से खोंगापानी आए थे। यह भी ज्ञात हुआ कि पूर्व में चोरी के प्रकरण में थाना कोतमा एवं भालूमाड़ा के प्रकरण में जेल से आरोपी बाहर आए हैं। इनके द्वारा लगातार वारदात घटित करने का संदेह गुजरने पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा वारदात करना स्वीकार किया गया। प्रकरण का एक आरोपी राजा उर्फ सैफ फरार था जिसे मनेंद्रगढ़ टीव्ही टावर रोड में रहने वाले मो. शाकिर के द्वारा अपने घर में प्रश्रय दिया गया था जिसे वहां से गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों मो. सादिक उर्फ अफसर ( 23) लाइन दफाई थाना भालूमाड़ा, सहबान मंंसूरी (25) फिल्टर टोला वार्ड क्र. 1 थाना कोतमा, आयुश पनिका (19) हनुमान मंदिर के पास थाना भालूमाड़ा, राजा उर्फ सैफ (26) फिल्टर टोला वार्ड क्र. 1 थाना कोतमा एवं आरोपी को प्रश्रय देने वाले मो. शाकिर (31) टीव्ही टावर रोड मनेंद्रगढ़ से चोरी की गई मशरूका तथा घटना में प्रयुक्त सलेरियो कार कीमत करीब 3 लाख 30 हजार रूपए बरामद कर जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों के द्वारा पूर्व में भी थाना कोतमा, भालूमाड़ा क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है। आरोपी आदतन अपराधी किस्त के बताए गए हैं।