कोरिया

कोरोना के बढ़ते मामले, अब तक 52 एक्टिव मामले
22-Jul-2022 5:22 PM
कोरोना के बढ़ते मामले, अब तक 52 एक्टिव मामले

बूस्टर डोज लगाने महा अभियान हुआ तेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 22 जुलाई।
कोरिया जिले में एक बार फिर कोरोना की वापसी हो चुकी है। अब तक 52 एक्टिव केस है, वहीं 21 जुलाई को 5 केस सामने आए है, जबकि 20 जुलाई को 16 केस पॉजिटिव आए थे। जिसे देखते  जिला प्रशासन एलर्ट मोड पर है कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिले भर में बूस्टर डोज लगाने का टीकाकरण महा अभियान शुरू कर दिया है। उन्होने लोगों से अपील की है कि लोग बूस्टर डोज लगवाने आगे आए।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में फिर से कोरोना की वापसी हो चुकी है। जिला अस्पताल में सबसे ज्यादा मामले में मौसमी बुखार, जिसमें बुखार सर्दी खांसी के है, ऐसे मामलों को लेकर जिला अस्पताल भरा पड़ा है, इधर स्वास्थ्य विभाग का कोरोना की जांच टीम ने 21 जुलाई 2022 को 5 मामले सामने लाए थे, जिसमें 4 को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। अभी तक किसी भी जनहानि का मामला सामने नही आया है, वहीं मौसमी बुखार से सबसे ज्यादा छोटे बच्चे प्रभावित है। अब तक 52 केस एक्टिव है। जिससे आसानी से समझा जा सकता है कि कोरोना फिर से  हावि होने की तैयारी में है, दूसरी ओर कोरोना से बचने के उपायों पर अब किसी का ध्यान नही रहा है, लोगों ने मास्क पहनना पूरी तरह से बंद कर दिया है और सोशल डिस्टेसिंग की बात अब पुरानी हो चुकी है। जिस कारण कोरोना तेजी से बढऩे के संकेत देखे जा रहे है।

टीकाकरण अभियान तेज
कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर टीकाकरण अभियान के पहले दिन 11 हजार 638 लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से टीके लगवाए। जिनमें प्रथम डोज से छूटे 27 लोगों में टीके लगवाए तथा 451 ने दूसरा डोज लगवाया, वहीं प्रीकॉशन डोज लगवाने के लिए 11 हजार 160 लोग आगे आए। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुबह 9 बजे से ही स्कूलों, कॉलेजों, स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर टीकाकरण किया, वहीं टीम द्वारा टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक कर डोर टू डोर वैक्सिनेशन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 11 हजार 44 तथा 15-17 आयु वर्ग के लोगों ने 287 टीके लगवाए हैं। 

विकासखण्ड सोनहत में कुल 1 हजार 735, विकासखण्ड खडग़वां में 1 हजार 769, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ 3 हजार 611, विकासखण्ड भरतपुर में 883, विकासखण्ड सोनहत में 3 हजार 232 तथा चिरमिरी में 408 ने सुरक्षा का टीका लगवाया।
 


अन्य पोस्ट