कोरिया

एडीजे कोर्ट की प्रशासकीय स्वीकृति, मनेन्द्रगढ़ विधायक का मान रहे आभार
20-Jul-2022 2:53 PM
एडीजे कोर्ट की प्रशासकीय स्वीकृति, मनेन्द्रगढ़ विधायक का मान रहे आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 20 जुलाई।
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के प्रयास से नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र में अपर एवं सत्र न्यायालय के स्थापना की मिली। प्रशासकीय स्वीकृति की जानकारी मिलते ही मिठाई खिला कर खुशियां बांट रहे है। वहीं शहर का अधिवक्ता संघ अपनी इस उपलब्धि को मनुष्य के जीवन में ऑक्सीजन की तरह मांग रहे है।

इस बड़ी सौगात की जानकारी खुद विधायक डॉ विनय जायसवाल ने वीडियो के माध्यम से संदेश स्वरूप सोसल मीडिया में जारी किया है और उन्होंने शहर वासियों को बधाई देते हुए खुशियां मनाने की बात कही है ।
बहरहाल इस बड़ी खुशखबरी से क्षेत्र के अधिवक्तागण ने क्षेत्रीय विधायक का क्षेत्रवासियों की तरफ़ से बहुत बहुत आभार और धन्यवाद दिया जो इस बड़ी सौगात के मुख्य सूत्र धार है ।


अन्य पोस्ट