कोरिया

दिनभर भूखे प्यासे बैठे रहे बुजुर्ग दम्पत्ति एसपी कार्यालय के बाहर, आमजन आए मदद के लिए सामने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 19 जुलाई। कोरिया जिलामुख्यालय से 150 किमी दूर भरतपुर के चांटी से पहुंचें बुजुर्ग दम्पत्ति को कोरिया जिले के नवपदस्थ एसपी त्रिलोक बंसल से मिलने पूरा दिन भूखे प्यासे इंतजार करना पड़ा, रात 9 बजे जब एसपी कार्यालय बंद होने के बाद बाहर बैठे दम्पत्ति की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई तो एसपी साहब हरकत में आए और फौरन पुलिस भेज दम्पत्ति को बुलवाया, उनके मामले में जांच के निर्देश दिए और उन्हें उनके घर चांटी भिजवाया।
कम्युनिटी पुलिसिंग को लेकर कोरिया जिला हमेशा छला गया है, इसका जीता जागता उदाहरण सप्ताह के पहले वर्किग डे सोमवार को देखने को मिला, नवपदस्थ एसपी त्रिलोक बंसल से मिलने बुजुर्ग दम्पत्ति लल्लू राम और उनकी पत्नी शांति देवी भरतपुर के चांटी से पहुंचें, सुबह 10 बजे उनके एसपी कार्यालय पहुंचने पर पता चला कि साहब 12 बजे तक आएंगे।
कार्यालय के बाहर बने शेड पर दोनों बैठ गए, 12 बजे तक नहीं आने पर बताया गया 2 बजे से क्राइम बैठक है उसके बाद ही मुलाकात हो पाएगी, इस बीच एक पत्रकार ने एसपी से बात की और उन्हें बताया कि एक बुजुर्ग दम्पत्ति आपसे मिलना चाह रहे है बताया गया कि मीटिंग के बाद वे मिलेंगे। कोरिया में क्राइम काफी ज्यादा है तो तय था कि मीटिंग भी लंबी चलेगी, रात 9 बजे तक क्राइम मीटिंग चलती रही। जिसके बाद एसपी कार्यालय के सामने से निकले ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता ने कार्यालय के सामने बैठे बुजुर्ग दम्पत्ति को देखा और उनकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी, जिसके बाद एसपी को मामले की जानकारी लगी और उन्होंने दो जवान को गाड़ी में भेजा, दोनों ने मौके पर पहुंच कर बुजुर्ग दम्पत्ति को पुलिस लाइन पहुंचाया, जहां उन्होने अपनी आपबीती एसपी को बताई, जिसके बाद एसपी ने जनकपुर टीआई को मामले की जांच के निर्देश दिए और कुंवारपुर चौकी प्रभारी को बुजूर्ग दम्पत्ति को उनके घर छोडऩे को कहा।
कई हाथ मदद के लिए बढ़़े आगे
एसपी कार्यालय के सामने बैठे बुजूर्ग दम्पत्ति की फोटो वायरल होने पर शहर के कई लोग मदद के लिए आगे आए, लोगो ने फोन लगाकर उनके भोजन से लेकर रूकने की मदद की पेशकश की, कई मौके पर पहुंच कर खाने की सामान देने की कोशिश की, परन्तु बुजुर्ग दम्पत्ति का कहना था कि वो तब तक कुछ नहीं खाएंगें जब तक एसपी साहब से नही मिल लेेगें।
आरोपी को बुलाने वाले टीआई को जांच
बुजुर्ग दम्पत्ति ने 12 लाख की जमीन बेची, दोनों के खातों से उनके भतीजे से 9 लाख रू निकाल लिए और 3 लाख उधार पहले उधारी ले चुका था, डेढ़ माह पूर्व बुजुर्ग दम्पत्ति ने जनकपुर टीआई को आवेदन दिया था, जिस पर टीआई का कहना था कि भतीजा बोला है आने आकर पैसा लौटा देगा, इसी बात से छुब्ध होकर दम्पत्ति एसपी से मिल कर कार्यवाही की गुहार लगाने पहुंचें थे, वहीं एसपी ने मामले की जांच उसी टीआई को सौंप दी।