कोरिया
किराना दुकान में आग, हजारों का सामान खाक
17-Jul-2022 8:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मनेन्द्रगढ़, 17 जुलाई। बीती रात परसगढ़ी में एक किराना दुकान में आग लग जाने से हजारों की किराना सामग्री व अन्य सामान जलकर खाक हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परसगढ़ी में अटल चौक के पास महिपाल सिंह ने किराना दुकान खोल रखी है। शनिवार की रात करीब 8 बजे दुकानदार महिपाल अपनी दुकान से बाहर कुर्सी लगाकर बैठा था, तभी अचानक दुकान में धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगी। आनन-फानन में पानी से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, दुकान में रखी किराना सामग्री, फ्रिज आदि अन्य सामान जलकर खाक हो गए। दुकानदार महिपाल के अनुसार दुकान में आग लगने से उसे करीब 60 से 70 हजार रूपए का नुकसान पहुंचा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे