कोरिया

विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से साढ़े 56 लाख मंजूर
16-Jul-2022 4:53 PM
विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से साढ़े 56 लाख मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 जुलाई
। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास योजना अंतर्गत विधायक निधि से विकास कार्यों हेतु 56 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों के लिए राशि मंजूर होने पर विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि भूपेश सरकार के नेतृत्व में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि परम्परा, संस्कृति और अस्मिता की मजबूत बुनियाद से नवा छत्तीसगढ़ गढऩे का काम किया जा रहा है।

बीहड़ जंगली इलाकों में तेजी से दौड़ेगी विकास की गाड़ी
ज्ञात हो कि करीब 2 माह पूर्व मई में विधायक गुलाब कमरो दुर्गम और उबड़-खाबड़ पथरीली सडक़ को लांघ कर प्रदेश के अंतिम छोर पर बीहड़ जंगल में बसे ग्रामीणों तक पहुंचकर उनका हाल जाना था। उबड़-खाबड़ रास्तों को उन्होंने कुछ दूर पैदल चलकर पार किया तो कुछ दूर मालवाहक पिकअप का सहारा लिया। विधायक कमरो छतीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा से लगे बीहड़ जंगलों के बीच बसे गाँव कुदरा, कोरमो, झापर, खोहरा, ढाब और सरगुजिहापाठ पहुंचकर वहां जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं थीं।

इस दौरान उन्होंने रास्ते में पडऩे वाले घाट को कटिंग कराए जाने की घोषणा की थी और घोषणा के 2 माह के भीतर घाट कटिंग के लिए लाखों रूपए की मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

अब सडक़ बनने से बीहड़ जंगली इलाकों में सारी मूलभूत सुविधाएं शीघ्रता से मुहैया हो सकेंगी और यहां तेजी से विकास की गाड़ी दौड़ेगी। ग्रामीणों ने विधायक कमरो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार कोई उनकी सुध ले रहा है।
 


अन्य पोस्ट