कोरिया

विधायक कमरो की पहल पर स्कूल भवन के लिए 75 लाख मंजूर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 जुलाई। वनांचल क्षेत्र की बेटियों की शिक्षा में भवन का कोई रोड़ा नहीं होगा। सर्व सुविधायुक्त भवन बनेगा, जहां बेटियां अध्ययन कर अपने उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगी तथा अपने माता-पिता के सपनों को भी साकार करेंगी। उक्त बातें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा क्षेत्र के महाई में हाई स्कूल भवनों के निर्माण हेतु राज्य शासन द्वारा राशि मंजूर किए जाने पर कही।
ज्ञात हो कि विधायक कमरो की पहल पर वित्तीय वर्ष 2022-23 मुख्य बजट के नवीन मद में प्रावधानित हाई एवं हायर सेकेंडरी शाला भवनों के निर्माण कार्य की मंजूरी में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महाई में टी संवर्ग के हाई स्कूल भवन निर्माण हेतु राज्य शासन की ओर से 75 लाख 23 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत राशि से महाई में सर्व सुविधायुक्त हाई स्कूल भवन का निर्माण होगा जहां वनांचल क्षेत्र के विद्यार्थी सहजतापूर्वक अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।
स्कूल भवनों के लिए राशि मंजूर किए जाने पर अभिभावकों ने विधायक कमरो और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है। विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि समर्पण की भावना व प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली, पानी सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं जनता तक पहुंचाने प्रदेश सरकार दिन-रात एक किए हुए हंै। सरकार की महती योजनाओं का क्रियान्वयन किस प्रकार हो रहा है, इसका जायजा लेने मुखिया भूपेश बघेल स्वयं भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सीधे जनता तक पहुंचकर उनसे संवाद कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि कभी प्रदेश की पहली विधानसभा का दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विकास से कोसों दूर था।
पूर्ववर्ती सरकार ने विकास के नाम पर केवल वायदे किए और क्षेत्रवासियों को ठगने का काम किया, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद आज भरतपुर-सोनहत विधानसभा की तस्वीर बदल रही है।
सडक़ और पुल-पुलियों का जाल बिछाकर विकास को गति देने का काम किया गया है।