कोरिया

नवीन मास्टर प्लान के तहत राम मंदिर परिसर में होंगे निर्माण कार्य
16-Jul-2022 3:36 PM
नवीन मास्टर प्लान के तहत राम मंदिर परिसर में होंगे निर्माण कार्य

मंदिर के बड़े पुजारी अपने पूर्ण जीवनकाल तक पुजारी पद पर बने रहेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 जुलाई।
श्री राम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट सन 1965 से रजिस्टर्ड एक धर्मादाय ट्रस्ट है, जिसके द्वारा श्री राम मंदिर एवं उससे लगे गांधी पार्क जो कि एक खुला प्रांगण है, का संचालन किया जाता है। श्री राम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट के रजिस्ट्रीकरण के अनुसार श्री राम मंदिर से लगे उक्त गांधी पार्क का उपयोग ट्रस्ट के उद्देश्यों के अनुकूल धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यों के लिए सार्वजनिक रूप से किया जाता है, जिसमें दुर्गा पूजा, गणेश पूजा, विश्वकर्मा पूजा के पंडाल एवं भंडारा तथा श्री रामनवमीं उत्सव का भंडारा, गुरू पूर्णिमा, होलिका दहन, रामलीला, भागवत प्रवचन, डांडिया-गरबा जैसे वर्ष भर में होने वाले सार्वजनिक उत्सवों का आयोजन किया जाता है। उक्त गांधी पार्क कोई खेल का मैदान नहीं है तथा इसमें खेल-क्रीड़ा आदि प्रतिबंधित है।

उक्त बातें श्री राम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट के पदाधिकारियों अध्यक्ष किशन लाल अग्रवाल एवं सचिव रघुनाथ पोद्दार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान संयुक्त रूप से बयान जारी कर कही।  प्रेस वार्ता में अधिवक्ता रमेश चंद्र सिंह, विजय केशरवानी सहित ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

 पदाधिकारियों की ओर से कहा गया कि श्री राम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टियों की सदस्य संख्या 2021 तक घटते-घटते 7 हो गई है, जिसके कारण श्री राम मंदिर एवं परिसर का संचित रख-रखाव नहीं हो पाने के कारण 6 मार्च 2022 को ट्रस्ट का विस्तार करते हुए 11 नए आजीवन ट्रस्टी एवं 9 कार्यकारिणी सदस्यों के नाम ट्रस्ट में जोड़े गए हैं।

ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि श्री राम मंदिर के बड़े पुजारी ओमनारायण द्विवेदी के वृद्ध होने के कारण मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना, श्रृंगार आदि करने में असफल होने के कारण राम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट द्वारा एक और पुजारी रामकृष्ण दास की नियुक्ति की गई है।

तथा ट्रस्ट द्वारा बड़े पुजारी को आश्वासन दिया गया है कि वे अपने पूर्ण जीवनकाल तक श्री राम मंदिर के पुजारी पद पर रहेंगे तथा यह निर्णय भी लिया गया है कि बड़े पुजारी के बाद उनके परिवार के किसी भी अन्य सदस्य को श्री राम मंदिर के पुजारी पद पर नियुक्त नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा प्रेस वार्ता में ट्रस्ट के पदाधिकारी अध्यक्ष और सचिव ने यह भी जानकारी दी कि श्री राम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट द्वारा 26 जून 2022 को लिए गए निर्णय के अनुसार नवीन मास्टर प्लान के तहत तैयार ले-आउट के अनुसर श्री राम मंदिर परिसर में जूता-चप्पल एवं अमानती सामान गृह, सीता रसोई, गौशाला, यज्ञशाला, संत समागम एवं धार्मिक आयोजन हेतु मंडप का निर्माण व नवीन व्यवसायिक परिसर का निर्माण कराया जाना है।
उक्त निर्माण कार्य कराने के पूर्व सभी पूर्व से निर्मित दुकानों को खाली कराकर ही नवीन निर्माण कार्य कराया जाना संभव है।
 


अन्य पोस्ट