कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 14 जुलाई। सावन माह की शुरूआत 14 जुलाई से हो गयी। इस दिन शहर के 100 वर्ष पूर्ण कर चुके प्राचीन शिव मंदिर प्रेमाबाग में पहुंच कर श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ बेल पत्र, धतुरा, नारियल अगरबत्ती सहित अन्य पूजन सामग्रियों के साथ पूजा अर्चना की गयी। यहॉ भोले शिव की पूजा अर्चना करने के लिए सावन के पहले दिन सुबह होने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी और दोपहर तक पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ जुटती रही। इसी तरह पुलिस लाईन के शिव मंदिर, एसईसीएल कॉलोनी के नागेश्वर मंदिर सहित शहर के अन्य क्षेत्रों के शिव मंदिरों के साथ जिले भर के शिव मंदिरों में सावन के पहले दिन भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए जुटी रही। इसी तरह सोनहत मार्ग पर जंगलों के बीच स्थित शिवघाट के शिव मंदिर में भी कई श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए जुटते रहे। जिले भर के शिवालयों में पहले दिन शिवालयों में श्रद्धालुओं ने आस्था विश्वास के साथ विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गयी। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे है। पहला सोमवार आगामी 18 जुलाई को पडेगा। सावन माह में पूरा माह शिव भक्ति के लिए माना जाता है लेकिन इस माह में सोमवार का विशेष फलदायक वाला दिन माना गया है। यही कारण है कि सावन के सोमवार को कई श्रद्धालुओं द्वारा उपवास रखकर शिव जी की पूजा अर्चना की जाती है। सावन के पहले दिन उत्साह के साथ विभिन्न शिवालयों में भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना की गयी तथा जलाभिषेक किया गया।