कोरिया

स्कूली बच्चों ने सीखा पेपर से कैरी बैग बनाना
13-Jul-2022 8:07 PM
स्कूली बच्चों ने सीखा पेपर से कैरी बैग बनाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 जुलाई।
प्ले स्कूल बचपन में 12 जुलाई को विश्व पेपर बैग दिवस मनाया गया। बच्चों को पेपर से कैरी बैग बनाने के गुर सिखाए गए।

विदित हो कि भारत सरकार ने प्लास्टिक कैरी बैग में प्रतिबंध लगाया है, ऐसी स्थिति में पेपर कैरी बैग का महत्व और बढ़ जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यालय ने वल्र्ड पेपर बैग डे का आयोजन किया एवं छात्रों को न्यूज पेपर से बैग कैसे बनाया जाता है यह सिखाया तथा प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करने की समझाईश दी। शिक्षिका रिद्धिमा जायसवाल ने छात्रों को पेपर बैग की उपयोगिता तथ प्लास्टिक कैरी बैग से होने वाले दुष्परिणाम एवं प्रदूषण के बारे में विस्तार से समझाया।

शिक्षिका अंजली साहू ने बच्चों को न्यूज पेपर से कैरी बैग बनाना सिखाया एवं सभी बच्चों से एक-एक कैरी बैग बनवाकर उन्हें घर ले जाने के लिए दिया। विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 12 जुलाई को वल्र्ड पेपर बैग डे मनाया जाता है।

इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि हम प्लास्टिक बैग को अलविदा कहें एवं पेपर कैरी बैग का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें और प्लास्टिक कैरी बैग से होने वाले प्रदूषण एवं होने वाले नुकसान से पृथ्वी को बचा सके।


अन्य पोस्ट