कोरिया

पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो की मौत
13-Jul-2022 7:51 PM
पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 13 जुलाई। कोरिया जिला के थाना क्षेत्र जनकपुर में बीती रात बाइक की पिकअप से भिड़ंत हो गई जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे की आज उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार सोमसाय बैगा पिता रामप्रसाद बैगा उम्र 38 वर्ष और कृष्ण कुमार बैगा पिता नंदलाल बैगा उम्र 32 वर्ष अपने घर पतवाही से बैकुंठपुर के लिए बैगा प्रोजेक्ट के तहत फार्म भरने के लिए गए हुए थे। जब यह लोग बैकुंठपुर से वापस पतवाही आ रहे थे, तभी मसौरा के पास रात करीब 9.30 बजे सामने से आ रही एक पिकअप द्वारा इनके गाड़ी को ठोक दिया गया। क्योंकि पिकअप में एक ही लाइट जल रही थी जिसको लेकर कृष्ण कुमार जो मोटरसाइकिल चला रहा था वह अपने गाड़ी में नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके बाद पिकअप और मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गई, जिससे सोमसाय बैगा की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई।

 इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा जनकपुर थाने को दी गई। जनकपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची वहीं थाना प्रभारी जनकपुर द्वारा तत्काल केल्हरी पुलिस को सूचना दी गई और केल्हारी में नाका  लगवाया गया, जिससे अज्ञात पिकअप को पकड़ा जा सके, पर अज्ञात पिकअप का कोई पता ना चल सका कि वह कहां चली गई।

जिसके बाद मृतक और कृष्ण कुमार को जनकपुर थाने की गाड़ी से जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोमसाय को मृत घोषित कर दिया, वहीं कृष्ण कुमार बैगा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां आज उपचार के दौरान मौत हो गई।


अन्य पोस्ट