कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 13 जुलाई। मामूली विवाद पर महिला से मारपीट करने वाले लोगों के विरूद्ध शिकायत पर पटना पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। वहीं पीडि़ता का कहना है कि आरोपियों ने दबाव डालकर उसे अस्पताल से निकलवा दिया और अब जब उसकी हालत बिगड़ रही है तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती भी नहीं किया जा रहा है।
इस संबंध में पीडि़ता से मिली जानकारी के अनुसार पटना थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर की शिकायतकर्ता सुमित्रा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी कि घटना दिवस को आंबा की मीटिंग में भाडी गयी थी और शाम 5 बजे घर पहुंची तो उसकी मां कृष्णा बाई के शरीर पर चोट के निशान थे, जिस पर अपनी मां को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले भर्ती किये और इसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गयी।
उसने बताया कि ग्राम मानपुर के आरोपी गजानंद साहू, सच्चिदानंद साहू तथा श्रीराम साहू ने खेत में मिट्टी गिरा रहे थे, जिसे उसकी मां कृष्णा बाई ने मना किया तो इस पर तीनों आरोपी ने विवाद करने लगे और गालियां देते हुए लाठी डंडे से मारपीट की गयी, जिससे उसकी मां के शरीर के कई हिस्सों में चोट आयी। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, साथ ही रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गयी, परन्तु उन्हें जिला अस्पताल में नहीं रखा गया फौरन छुट्टी कर दिया गया।