कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 13 जुलाई। कोरिया जिले के जनपद बैकुंठपुर क्षेत्र के एक गांव में बनाई गई सडक़ पहली बारिश में ही जगह-जगह से उखड़ गयी तथा कई जगहों धंस गई हैं, वहीं धंसी सडक़ के उपर मिट्टी डालकर छुपाने के लिए मिट्टी लाई गई, जिसे एक मूकबधिर किसान के खेतों में डाल कर छोड़ दिया गया, जिससे किसान अब खेती कैसे करेगा वो परेशान है, वहीं ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य कराये जाने वाले जिम्मेदार पर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि जनपद पंचायत बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम पतरापाली के कुम्हारपारा से आमापारा तक छ: माह पूर्व सडक़ का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया गया था। बनाये गये सडक़ में गुणवत्ता का जरा सा भी ध्यान नहीं रखा गया। पहली बारिश में ही लाखों खर्च कर बनाई सडक़ की दुर्दशा सामने आ गई। पतरापाली के कुम्हारपारा से आमापारा तक बनाये गई सडक़ बनने के बाद से उखड़ता चली गई।
इस बरसात में अब स्थिति यह है कि सडक़ जगह-जगह से टूट गई साथ ही कई जगहों पर तो सडक़ धंस गयी है। ग्रामीणों की सूचना पर विभाग जागा और फौरन ट्रकों में भर कर मिट्टी लाई गई और धंसे स्थानों को मिट्टी से ढंका गया, वाहन चालकों को आवागमन करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बनने के बाद से ही सडक़ की ऐसी हालत को देखकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस सडक़ निर्माण में बरती गयी लापरवाही के कारण दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि शासन का पैसा खर्च कर सडक़ बनायी गयी में गुणवत्ता नहीं है, जिसके चलते बनने के साथ ही सडक बेकार हो गयी एक साल भी ठीक से सडक़ नहीं टिक पायी हैं। ग्रामीणों की मांग है कि सडक़ की जांच कर कार्रवाई की जाए।
किसान के खेत में डाल दिये मिट्टी
जानकारी के अनुसार सडक निर्माण कराने के दौरान मूक बधिर किसान ओम प्रकाश पिता संतलाल के खेत में मिट्टी डाल दी गयी है। जिसे सडक बनने के बाद भी खेत से मिट्टी को हटाया नही गया। इससे इस बरसात के मौसम में किसान जिस खेत में मिट्टी भर दी गयी है उस खेत में कृषि कार्य नही कर पा रहा है। मूक बधिर किसान इसे लेकर परेशान है कि वह इसके लिए कहॉ जाये। उस खेत में किसी तरह की कोइ भी फसल नही ले पा रहा है जिससे कि उसे नुकसान पहुंच रहा है।