कोरिया

चेंबर पदाधिकारियों को कारोबारियों ने बताई समस्याएं
12-Jul-2022 8:41 PM
चेंबर पदाधिकारियों को कारोबारियों ने बताई समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 जुलाई।
कोरिया जिले से निर्वाचित चेंबर के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र के व्यापारियों को आ रही समस्याओं के समाधान, व्यापार को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए सुझाव, जिले में व्यापार का और विस्तार आदि मुद्दों को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों की एक औपचारिक बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी तरह के व्यापार से संबंधित काफी संख्या में व्यापारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में व्यापारियों ने अपने विचार रखें। कुछ व्यापारियों  ने उनको आ रही समस्याओं के बारे में बताया। जिस पर जिले के दोनों निर्वाचित पदाधिकारी पंकज जैन एवं संजीव ताम्रकार ने तत्काल संबंधित विभाग से चर्चा कर शीघ्र समाधान की बात कही। कुछ व्यापारियों ने व्यापार की सुगमता के लिए अपने-अपने सुझाव दिए, साथ ही चेंबर की निर्वाचित टीम के इस पहल की सराहना करते हुए प्रत्येक 1 या 2 माह में ऐसी मीटिंग रखे जाने की मांग की।

पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश अग्रवाल एवं मनीष अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शासन की उद्योग नीति के बारे में बताते हुए जिले में नए व्यापार एवं उद्योग स्थापित करने से संबंधित विस्तृत चर्चा की एवं उद्योग विभाग से प्राप्त बुकलेट का व्यापारियों के बीच वितरण किया।

खाद्य विभाग से प्राप्त फॉस्टैक ट्रेनिंग के सर्टिफिकेट का वितरण संबंधित व्यापारियों को गणेश सोनी, राजेश अग्रवाल, विनय अग्रवाल, प्रदीप जैन, साकेत मित्तल एवं मनीष कोठारी ने उपस्थित वरिष्ठ व्यापारी सुंदरलाल दुग्गड़, बलबीर सिंह, मनोहर भाई खोडियार, शांतिलाल, राजेश जायसवाल, विश्वनाथ गुप्ता, कांतिभाई एवं सुधांशू श्रीवास्तव आदि के द्वारा प्रदान करवाया।

पारिवारिक माहौल में संपन्न हुई व्यापार विमर्श की प्रथम बैठक का संचालन मंसूर मेमन, सुमित अग्रवाल एवं सौरभ ताम्रकार ने किया। अंत में प्रदेश मंत्री संजीव ताम्रकार ने बड़ी संख्या में आए व्यापारियों को धन्यवाद देते हुए प्रत्येक 2 माह में ऐसी बैठक करने की घोषणा की।


अन्य पोस्ट