कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 8 जुलाई। सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार आरटीओ चेक पोस्ट घुटरीटोला मनेन्द्रगढ़ में समस्त ट्रक चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सैकड़ों की संख्या में ट्रक चालकों का नेत्र जांच कर आवश्यकतानुसार उन्हें नि:शुल्क चश्मा प्रदान किया गया। उक्त नेत्र जांच शिविर के लिए भारत सरकार द्वारा आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन कोरिया संस्था को अधिकृत किया गया था। नि:शुल्क नेत्र जांच करानेे हेतु ट्रक चालकों में काफी उत्साह देखने को मिला।
चालकों का कहना था कि कार्य की व्यस्ता के कारण नेत्र व अन्य शरीरिक जांच के लिए वे समय नहीं निकाल पाते हैं जिससे समस्या बढ़ती जा रही थी। इस प्रकार के शिविर के आयोजन से काम का भी नुकसान नहीं होता है और समय रहते आंखों की नियमित जांच भी हो जाती हैं। वहीं नि:शुल्क चश्मा प्राप्त कर चालक काफी प्रसन्न नजर आए। नेत्र जांच शिविर में आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन कोरिया के अध्यक्ष शकील अहमद ऑप्टीशियन एमजेड अंसारी, संस्था कार्यकर्ता वर्षा सिंह, पूर्णिमा, प्रियंका सिंह, मो. हाफीजुदीन, मो. इकबाल, संदीप कुमार पूसान, अनिल कुर्रे सहित समस्त चेक पोस्ट स्टाफ उपस्थित रहे।