कोरिया

सूने घर में चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार
19-Jun-2022 5:29 PM
सूने घर में चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 जून।
पुलिस ने सूने घर में ताला तोडक़र चोरी करने वाले 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के पास से नगदी और चोरी किए सामानों को भी पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत स्टेशन रोड निवासी प्रभु प्रकाश केरकेट्टा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 मई 2022 को वह अपने रेलवे क्वार्टर में ताला बंद कर परिवार सहित काम से अंबिकापुर गया था। दूसरे दिन 26 मई को 4 बजे भोर में वापस आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा पड़ा था। आलमारी खुली हुई थी। सामान चेक करने पर उसमें रखा कैमरा, हैड फोन, चांदी की पायल, बिछिया, अंगूठी एवं घड़ी गायब थी। अज्ञात चोर ताला तोडक़र घर के अंदर घुसकर चोरी कर ले गए हैं।

जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पीयूष जसूजा उर्फ पिच्ची पूर्व में चोरी के अपराध में जेल जा चुका है, वह कुछ चोरी का सामान बेचने के लिए घूम रहा है। सूचना के आधार पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान मनेंद्रगढ़ आमाखेरवा निवासी आरोपी पीयूष जसूजा उर्फ पिच्ची (19 ) ने बताया कि उसने अपने साथी राज केंवट (19) के साथ मिलकर सूने घर में चोरी की थी। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए कैमरा, हैडफोन, पायल, बिछिया, नगदी 3 हजार, मोबाइल कीमत 9 हजार 500 कुल कीमत 20 हजार 500 रूपए जब्त किए गए।

कमाने खाने गये मजदूरों के नाम मस्टर रोल में
महासमुंद, 19 जून। महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक केपरसदा सरपंच पर ग्रामीणों ने रोजगार गारंटी के कार्यों में फर्ज़ी मस्टर रोल में काम की तलाश में गए मजदूरों के नाम की हाजिरी चढ़ाकर मज़दूरी की राशि को हड़पने का आरोप लगाया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब सूचना के अधिकार के तहत धनीराम तालाब निर्माण व नये तालाब निर्माण कायों लगे मज़दूरों का मस्टर रोल निकालकर देखा गया। परसदा के ग्रामीणों को कहना है कि इनमें से अधिक से अधिक लोग तालाब निर्माण कार्य में गये ही नहीं थे। ऐसे लोगों के नाम की हाजिरी चढ़ा मज़दूरी की राशि निकाली गई है जो पलायन करके दूसरे प्रदेश गए हैं और वहां ते ईंट भट्ठों में काम कर रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट