कोरिया
हाइड्रोसेफलस से पीडि़त मन्नू का नि:शुल्क इलाज
11-Jun-2022 3:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बैकुंठपुर (कोरिया), 11 जून। कोरिया जिले के सोनहत के अमहर ग्राम के रहने वाले बीर बहादुर के 5 माह के बेटे मन्नू को हाइड्रोसेफलस नामक बीमारी थी। इस बीमारी में दिमाग में एक तरह का तरल जम जाता है। जिसके दबाव से सिर के क्रमिक बढऩे, ऐंठन और मानसिक दिव्यांगता हो सकती है।
मन्नू की जानकारी पता चलने पर चिरायु टीम सोनहत ने तुरंत ही परिजनों से संपर्क किया और जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर भेजा गया। परीक्षण के बाद मन्नू को राजधानी रायपुर के अनुबंधित चिकित्सालय भेजा गया।
चिरायु टीम ने शीघ्र सहयोग एवं समन्वय से उक्त मरीज को भर्ती कराया। रायपुर में मन्नू का सफल ऑपरेशन हुआ और अब वह खतरे से बाहर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे