कोरिया
गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस मनाया
04-Jun-2022 4:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 4 जून। शनिवार को चिरमिरी गोदरीपारा स्थित गुरुद्वारा साहिब में सुबह 10 बजे से 3 गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस मनाया जा गया। गुरुद्वारे में सुबह से ही सिख समुदाय के लोगों ने आकर पूजा अरदास की और अपने गुरु को याद किया और गुरु के मार्गदर्शन पर उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। गुरुद्वारे में हमेशा की तरह सिख समाज द्वारा जनसेवा की भावना से लंगर चना शर्बत और शीतल जल का वितरण किया गया, जिसमें सिख समुदाय के लोगों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। साथ ही सिख समुदाय की महिलाओं ने भी अपना पूरा योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि हमारे गुरु का कहना है कि मानव सेवा ही प्रभु की सेवा है हम हर व्यक्ति में अपने भगवान को देखते हैं और उसी भावना से सेवा करते हैं। जिसमें सिख समाज द्वारा प्रसाद चना और शरबत का वितरण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे