कोरिया

कलश यात्रा के साथ रामकथा शुरू
24-May-2022 3:38 PM
कलश यात्रा के साथ रामकथा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 24 मई।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित स्थानीय प्रेमाबाग मंदिर परिसर में आगामी 1 जून तक रामकथा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरूआत बीते  23 मई को सायं कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। उक्त आयोजन देवरहा बाबा सेवा समिति बैकुण्ठुपर के तत्वाधान में किया जा रहा है।

सोमवार को कलश यात्रा से शुरू हुई, यात्रा प्रेमाबाग से शुरू होकर फव्वारा चौक पहुंची और फिर मुख्य चौक से होकर एसईसीएल चौक पहुंची यहां से वापस शोभा यात्रा प्रेमाबाग कथा स्थल पर जाकर खत्म हुई। देवरहा बाबा सत्संग समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने बताया कि रामकथा आयोजन के दूसरे दिन 24 मई को शिवजी का विवाह, 25 को राम जन्मोत्सव,26 को गिरिजा पूजन कथा, 27 को राम विवाह महोत्सव, 28 को रामा वन गमन एवं भरत चरित्र, 29 को खरदूसन वध एवं सुग्रीव मिलन, 30 को लंका दहन एवं रावण वध, 31 को राजगद्दी महोत्सव एवं राम राज्य की स्थापना तथा अंतिम दिन 1 जून को हवन पूजन किया जायेगा और भण्डारा के साथ राम कथा का समापन होगा।

उक्त कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयोजित की जायेगी जिसमें राष्ट्रीय संत अवधेश जी महाराज द्वारा रामकथा सुनाई जायेगी। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओ को पहॅुूच कर रामकथा का आनंद लेने की आग्रह देवरहा बाबा सेवा समिति ने की है।
 


अन्य पोस्ट