कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 मई। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने शुक्रवार को जनपद सभाकक्ष अमृत सदन मनेंद्रगढ़ में राजस्व, वन, पंचायत एवं आरईएस विभाग की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में विधायक ने ओएसडी पीएस धु्रव, एसडीएम मनेंद्रगढ़, सीईओ, तहसीलदार केल्हारी, एसडीओ वन केल्हारी व मनेंद्रगढ़, वन परिक्षेत्राधिकारी केल्हारी, बिहारपुर, मनेंद्रगढ़, पटवारीगण व सचिवों की उपस्थिति में समाधान तुंहर दुआर में अब तक प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण, डोर टू डोर सर्वे आवेदन पर ग्राम पंचायतवार, वन अधिकार पट्टा संबंधित प्राप्त आवेदनों पर चर्चा के साथ लंबित जाति प्रमाण पत्रों की समीक्षा की। विधायक ने गौठान, गोबर खरीदी, हैंडपंप संधारण सहित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक चर्चा कर समीक्षा किए जाने के साथ उपस्थित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि शिविर में प्राप्त मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदनों का हरसंभव समाधान का प्रयास होना चाहिए। समाधान तुंहर दुआर शिविर कोई भी निराश होकर नहीं लौटना चाहिए। उन्होंने कहा कि
हमें हर हाल में प्रदेश सरकार की सभी महती योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचाना है। इससे सरकार के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ेगा।