कोरिया

चिल्डन पार्क का नेता प्रतिपक्ष, नपा उपाध्यक्ष ने लिया जायजा, सुविधा सुनिश्चित करने का किया आग्रह
15-May-2022 3:59 PM
चिल्डन पार्क का नेता प्रतिपक्ष, नपा उपाध्यक्ष ने लिया जायजा, सुविधा सुनिश्चित करने का किया आग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 15 मई।
शहर के गेज नदी तट पर स्थित चिल्डन पार्क का बीते दिनों नपा के नेता प्रतिपक्ष व नपा उपाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने पाया कि चिल्डन पार्क में शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है जबकि इस पार्क में सुबह शाम बढी संख्या में लोग घुमने फिरने के लिए दो तीन किमी दूरी से भी आते है। शाम के समय पार्क में सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ जुटती है।

कई लोग सपरिवार पार्क भ्रमण करने के लिए आते है। गर्मी का दिन होने के कारण शाम के समय पार्क में अधिक भीड़ जुट रही हैं वहीं सुबह के समय भी कई लोग यहॉ शांत वातावरण में सैर करने के लिए आते है। यहॉ पर ओपन जिम की भी सुविधा है जिस कारण कई लोग प्रतिदिन सुबह के समय व शाम के समय व्यायाम करने के लिए भी पहुॅचते है लेकिन उक्त जनप्रतिनिधियों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चिल्डन पार्क में लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है जिस पर नपा के अधिकारियों को इस समस्या की ओर ध्यान दिलाया गया और जल्द से जल्द चिल्डन पार्क में पेयजल सुविधा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

जिससे कि यहॉ आने वाले लोगों को पेयजल के लिए भटकना ना पडे। उल्लेखनीय है कि शहर के गेज नदी के तट पर चिल्डन पार्क का निर्माण कराया गया है। नदी किनारे स्थित होने के बाद भी यहॉ लोगों केा पेयजल सुविधा से वंचित होना पड रहा है। इस दिशा में जल्द आवश्यक कदम उठाते हुए शीतल पेयजल  व्यवस्था करन की मॉग की गयी।


अन्य पोस्ट