कोरिया

रात की अपेक्षा दिन में प्रकाश फैला रही स्ट्रीट लाईट
10-May-2022 3:48 PM
रात की अपेक्षा दिन में प्रकाश फैला रही स्ट्रीट लाईट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 मई।
पिछले कुछ दिनों से शहर के कई इलाकों में स्ट्रीट लाईट पूरी तरह बंद है, वहीं कई इलाकों में दिन भर स्ट्रीट लाईट जल रही है, जिसे लेकर विभाग के प्रति लोगों में रोष व्याप्त है।
शहर के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पिछले कई दिनों से रात में स्ट्रीट लाईट बिल्कुल भी नहीं जल रही है जिसकी वजह से मार्ग अंधेरे में डूबे हैं। अंधेरे में आने-जाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई इलाके ऐसे भी हैं जहां दिन भर स्ट्रीट लाईट जल रही है।

आमाखेरवा मार्ग में पूरे दिन स्ट्रीट लाईट जलकर सूर्य को रोशनी दिखा रही है। कुछ जागरूक लोगों के द्वारा दिन भर जलती स्ट्रीट लाईट की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर विभाग को कोसा जा रहा है।
लोगों का कहना है कि यह विभाग की घोर लापरवाही है। एक ओर विभाग बिजली की बचत करने के लिए कहता है वहीं दूसरी ओर स्वयं उसके द्वारा दिन भर स्ट्रीट लाईट जलाकर बिजली का दुरूपयोग किया जा रहा है। इस प्रकार की लापरवाही तब बरती जा रही है, जब शहर के कई इलाकों की गलियां पिछले कई दिनों से अंधकार में डूबी हुई हैं।
 


अन्य पोस्ट