कोरिया

राजीव गांधी आश्रय योजना के लाभ के लिए तरस रहे हितग्राही
18-Feb-2022 4:03 PM
राजीव गांधी आश्रय योजना के लाभ के लिए तरस रहे हितग्राही

जल्द पट्टा दिलाने पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 फरवरी।
नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ इंदिरा वार्ड क्र. 19 के पार्षद अजय जायसवाल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत हितग्राहियों को शीघ्र पट्टा दिलाने की कार्रवाई पूर्ण किए जाने का आग्रह किया है।
पार्षद ने ज्ञापन में कहा कि राजीव गाँधी आश्रय (झुग्गी-झोपड़ी) योजना के तहत पट्टा दिलाए जाने के संबंध में पिछले 2 सालों से लगातार आवेदन प्रस्तुत किए जा रहे हैं, लेकिन जरूरतमंद हितग्राहियों को शासन की इस महती योजना के लाभ से अब तक वंचित रखा गया है। उन्होंने बताया कि शासन की महती योजनांतर्गत हितग्राहियों से 10 रूपए वर्गफीट की दर से लगभग 75 हजार रूपए चालान के माध्यम से राजस्व विभाग में अगस्त 2020 में जमा किया जा चुका है, लेकिन अत्यंत खेद का विषय है कि समाज के बेहद गरीब तबके से इतनी बड़ी राशि शासन की घोषित योजना तहत जमा किए जाने के बावजूद आज पर्यंत गरीबों को उनका विधिक अधिकार प्रदान करने में स्थानीय प्रशासन उदासीन एवं ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है।

पार्षद ने कलेक्टर से निवेदन किया कि गरीब जनता को अपने हक के लिए सडक़ पर आने के लिए विवश होने के पूर्व शासन अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए शीघ्र पट्टा वितरण की कार्रवाई पूर्ण करे। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व पार्षद जमील शाह भी उपस्थित रहे।

एसडीएम से लेकर 2 बार कलेक्टर को आवेदन
राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत हितग्राहियों को पट्टा दिलाने की कार्रवाई पूर्ण करने पार्षद अजय जायसवाल द्वारा 24 जनवरी 2020 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मनेंद्रगढ़ को आवेदन पत्र दिया गया। इसके बाद 4 फरवरी 2021 को कलेक्टर कोरिया एवं 23 जुलाई 2021 को कलेक्टर के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया, लेकिन शासन की इस महती योजना का लाभ जरूरतमंदों को आज तक नहीं मिल सका है।
 


अन्य पोस्ट