कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया),15 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा सप्ताह में दो दिन का अवकाश सरकारी अधिकारी कर्मचारियों देने की घोषणा की है, जिस पर अमल भी शुरू हो गया है, लेकिन अधिकारी कर्मचारी सप्ताह में दो दिन मिले अवकाश से खुश नहीं है, बल्कि यह उनके लिए मुसीबत बन गयी है। सरकारी कार्यालयों में मिले अवकाश को लेकर बेहद नाराजगी देखी जा रही है। जिन्हें नोटिस देने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी, उन्हें अब तक नोटिस नहीं मिल सका है।
ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारियों के लिए अब माह के प्रत्येक शनिवार को अवकाश देने की घोषणा की। पहले प्रति माह के दूसरे व तीसरे शनिवार को अवकाश रहता था, लेकिन नये आदेश के बाद माह के प्रत्येक शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस तरह प्रति सप्ताह सिर्फ पांच दिन ही कार्यदिवस निर्धारित किया गया और वीकेंड में शनिवार व रविवार लगातार दो दिनों का अवकाश घोषित कर दिया गया है, लेकिन यह घोषित अवकाश सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों को रास नहीं आ रहा है क्योंकि सरकार ने शनिवार अवकाश की घोषणा करने के साथ ही कार्यलय समय में भी कार्य दिवस को परिवर्तित कर दिया। अब प्रात: 10 से सायं 5.30 बजे तक कार्य अवधि तय किया गया है और यह तय अवधि कर्मचारी अधिकारियों को रास नहीं आ रही है। अभी ठण्ड गयी नहीं है और ऐसे में सुबह 10 बजे कार्यालय उपस्थित होना कर्मचारियों के लिए मुसीबत बन गयी है, वहीं महिला कर्मचारियों की परेशानी सबसे ज्यादा बढ़ गयी है। यही कारण है कि पूर्व में 11 बजे के पश्चात आने वाले कर्मचारी एकाएक नये आदेश के बाद सुबह 10 बजे समय पर अपने कार्यालय नहीं पहुंच पा रहे हंै।
इस दिशा में कलेक्टर ने अपर कलेक्टर एवं सभी अनुविभाग के एसडीएम को यह सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किये है कि उनके क्षेत्र के समस्त शासकीय कार्यालय प्रात: 10 बजे से संचालित हो तथा अधिकारी कर्मचारी उक्त समय तक अपने कार्यालयों में मिले।
कई अधिकारी व कर्मचारियों को नोटिस की खबर
कलेक्टर कोरिया द्वारा नये निर्देशों का पालन कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंप दी है, जिससे कि विभिन्न शासकीय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण भी हो रहा है। बीते दिनों इसी तरह के निरीक्षण में विभिन्न विभागों के कई अधिकारी व कर्मचारी तय समय पर अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं पाये गये, जिस पर उन्हें शो कॉज नोटिस जारी करने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी, परन्तु एक सप्ताह से ज्यादा बीत चुका है अभी तक किसी को नोटिस नहीं पहुंच पाया है। अधिकारी तो नोटिस का जवाब देने को तैयार है कि उनका कहना है कि नोटिस तो आए, कई मैदानी अमले के अधिकारियों कर्मचारियों को भी नोटिस की जानकारी दी गई थी। अब उनका कहना है कि ऐसे में वो मैदानी दौरे को छोड़ कार्यालय में ही बैठेंगे। कर्मचारियों में सुबह 10 बजे कार्यालय समय निर्धारित करने से नाराजगी भी है।