कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 फरवरी। नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान के नेतृत्व में वार्ड- 20 के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर जगदीश पाठक, सतीश द्विवेदी, कनुप्रिया अग्रवाल, वसीम अंसारी, जसमीत कौर, जिला समन्वयक विक्रांत साहू एवं प्रभारी हिमांशु कुशवाहा ने स्वच्छता दीदियों की बैठक कर स्वच्छता संवाद किया।
संवाद के दौरान सतीश द्विवेदी ने स्वच्छ तन, स्वच्छ मन, स्वच्छ चिंतन के साथ अपनी बात शुरू कर बताया कि शहर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में शहर के हिस्सेदारी की जानकारी डोर टू डोर देने के साथ ही स्वच्छता जागरूकता अभियान में किस तरह लोगों से विनम्रतापूर्वक संवाद स्थापित कर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने के लिए स्वच्छ योगदान देने हेतु प्रेरित किया जा सकता है। जगदीश पाठक ने विभिन्न वार्डों में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत भ्रमण के दौरान आ रही समस्याओं को साझा करते हुए समझाया कि किस तरह लोगों को गीला व सुखा कचरा अलग-अलग कर स्वच्छता दीदियों को देने हेतु समझाईश दी जा सकती है।
कनुप्रिया अग्रवाल ने हमको मन की शक्ति देना गीत गुनगुनाकर अपनी बात रखते हुए कहा कि पूर्ण प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न कर किस तरह कपड़े या जूट से बने हुए झोले या कागज के ठोंगे अपनाकर शहर को स्वच्छ बनाने ने अपना योगदान दिया जा सकता है।
वहीं मो. इमरान ने स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर अपनी बात रखते हुए स्वच्छता दीदियों के कार्यों की सराहना की तथा स्वच्छता के मतलब और महत्व को समझाया कि स्वच्छता अभियान में किस तरह लोगों ने अपनी सोच बदलकर अपनी सहभागिता दर्ज की है। वसीम अंसारी ने स्वच्छता अभियान में डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बदलाव बताया। जसमीत कौर ने स्वच्छता की धुन गुनगुनाते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अपना स्वच्छ योगदान देकर इस बार शहर को स्वच्छ, सुंदर, और अव्वल स्थान पर लाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सम्मानित स्वच्छता दीदी जानकी मिंज ने नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, सीएमओ इसहाक खान एवं स्वच्छता अभियान के समस्त ब्रांड एंबेसडर को धन्यवाद ज्ञापित कर सभी को शहर के स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण सहयोग देने तथा बहुमूल्य समय देकर स्वच्छता संवाद करने हेतु आभार व्यक्त किया।