कोरिया

कोरिया सीनियर अंतरिम क्रिकेट टीम की घोषणा
13-Feb-2022 9:05 PM
कोरिया सीनियर अंतरिम क्रिकेट टीम की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 फरवरी।
बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के आदेशानुसार सत्र 2022 हेतु सीनियर वर्ग के अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु ट्रायल का आयोजन मनेंद्रगढ़ आमाखेरवा ग्राउंड में किया गया। ट्रायल में 30 से अधिक खिलाडिय़ों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर जिला कोरिया सीनियर की अंतरिम टीम की घोषणा की गई।

टीम में 15 खिलाडिय़ों का चयन हुआ, वहीं 5 खिलाडिय़ों को स्टैंड बाय के रूप में रखा गया है। चयनित टीम में अभिजीत सिंह कैप्टन, अमित कुमार यादव वाइस कैप्टन, अनुज सिंह, पवन महंत, सिद्धार्थ तिवारी, आकाश शर्मा, अभिशेख वाडरा, नितेश पटेल, अजय मिश्रा, अमित यादव, सुमित सिंह, घनश्याम कुमार, रिषभ शर्मा, संकल्प भारती, अभिजीत कुमार सिंह, शारदा प्रसाद मरावी मैनेजर, किशन कुमार केंवट कोच शामिल हैं। वहीं खिलाड़ी अमन रजा, कृष्णा श्रीवास्तव, श्रेयांश श्रीवास्तव, राज सोनी एवं आकाश सिंह को चयनित खिलाडिय़ों में स्टैंड बाय के रूप में रखा गया है।

 चयनित टीम कोच किशन कुमार केंवट और टीम मैनेजर शारदा मरावी के साथ प्रदेश के सीनियर गु्रप के मैच के लिए रवाना होगी। कोरिया का पहला मैच रायपुर में होगा, जहां कोरिया टीम 3 लीग मैच खेलेगी। क्रिकेट खिलाडिय़ों के ट्रायल में जिला क्रिकेट संघ कोरिया के अध्यक्ष संजय पोद्दार, सचिव नरेंद्र सिंह रैना (बंटी), विनोद जायसवाल, आशीष अग्रवाल, शारदा मरावी, रमणीक सिंह रैना एवं किशन केंवट उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट