कोरिया

ठेकेदार की शिकायत पर ग्रामीणों पर पुलिसिया कार्रवाई
18-Jan-2022 5:07 PM
ठेकेदार की शिकायत पर ग्रामीणों पर पुलिसिया कार्रवाई

कई दिनों से कर रहे अवैध रेत उत्खनन का ग्रामीण विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 18 जनवरी।
कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरचौका में अवैध रेत उत्खनन का विरोध करने के बावजूद अवैध रेत उत्खनन रोकने की दिशा में पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई नहीं दिखाई देती, लेकिन अवैध रेत उत्खनन कार्य में लगे ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है। ऐसा ही गत दिवस हुआ जब भरतपुर जनपद क्षेत्र के हरचौका के पास मवई नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन के कार्य का जब क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया जा रहा है, इसी दौरान गत दिवस ठेकेदार द्वारा पुलिस में शिकायत की गई तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध रेत उत्खनन का विरोध कर रहे 4 ग्रामीणोंं को पुलिस विरोध स्थल से उठाकर थाने ले गई।  जिसके बाद ग्रामीणों का विरोध इस बात को लेकर बढ़ गया कि जब ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए विरोध किया जा रहा है तो इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही है और शांतिपूर्ण तरीके से ग्रामीण इसका विरोधकर रहे है तब ठेकेदार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस द्वारा चार ग्रामीणों को पकड़ कर ले जाने के विरोध मे क्षेत्रीय ग्रामीण एकजुट हो रहे है और उग्र विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही है। गौरतलब है कि भरतपुर जनपद क्षेत्र में अवैध रूप से रेत उत्खनन व परिवहन को लेकर पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा भी विरोध प्रदर्शन किया गया था, तब कुछ वाहनों पर कार्रवाई की गयी थी। इसके बाद अब फिर से हरचौका क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन कार्य जारी है, जिसका विरोध ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन इस पर पुलिस व प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट