कोरिया

भाजपा के पूर्व मंत्री और युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पर भाजपा कार्यकर्ता ने लगाया मारपीट का आरोप
31-Dec-2021 4:07 PM
भाजपा के पूर्व मंत्री और युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पर भाजपा कार्यकर्ता ने लगाया मारपीट का आरोप

क्षत्रिय समाज ने की एसपी से की कार्रवाई की मांग, आरोप लगाने वाला कांग्रेसी कार्यकर्ता-राजवाड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 31 दिसंबर।
भाजपा कार्यकर्ता ने भाजपा के पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े और भाजपा के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष समेत कई लोगों पर उनके घर ले जाकर मारपीट करने और घंटों बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया। कई दिन से कार्रवाई नहीं होने की दशा में पीडि़त के साथ क्षत्रिय समाज आगे आया और एसपी को५ि
या को ज्ञापन सौंप कर मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की।

एसपी ने मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी से कराने और कॉल डिटेल की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, वहीं पूर्व मंत्री के समर्थकों का कहना है कि पार्षदों की बात भी सुनी जाए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके।

वहीं मीडिया को दिए अपने बयान में पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने आरोप लगाने वाले राजीव कुमार सिंह को कांग्रेसी कार्यकर्ता बताया और कहा- उनके भाजपा पार्षद संजय देवांगन को गुप्त स्थान पर ले जाया गया, यह भी कहा कि हमें अपने पार्षदों को इक_ा करने का हक है। उनका कहना है कि चुनाव में इस तरह के आरोप लगते रहते हैं।

शिकायत के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह उर्फ राजा पिता सुरेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक कोरिया को सौंपे लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि उसके द्वारा चुनाव में वार्ड क्रमांक 8 के भाजपा के पार्षद प्रत्याशी संजय देवांगन को जीताने कें लिए मेहनत किया और वह चुनाव जीत गया। घटना दिनांक 23 दिसंबर की रात्रि 10.30 बजे भानू सिंह, गोलू, राजेश सिंह का फोन उसके मोबाईल में आया और यह कहकर बुलाया कि चुनाव प्रभारी अनुराग सिंहदेव आये है सरडी में आप तुरंत आओ, बैठक चल रही है। जिसके बाद वे पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े के घर पहुंचे, तब वहां पर संतोष शर्मा, राजेश सिंह खड़े थे।

इसी दौरान पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े घर के बाहर निकले और संजय देवांगन पार्षद के बारे में पूछने लगे तथा गालियां देते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान अंचल राजवाड़ेे, राजेश सिंह, संतोष शर्मा, पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े मुझे रस्सी से बांधकर अंदर ले गये और बंधक बनाकर लात-घुसों से पिटाई की।

उन सभी के द्वारा धमकी दी गई कि तुम संजय देवांगन को लाकर दो नहीं तो तुम्हे रेल पटरी पर फेंक देंगे, तुम्हारा मर्डर हो जाएगा और किसी को पता भी नही चलेगा।
 शिकायत में उल्लेख किया गया है कि मेरे साथ अंचल राजवाडे, राजेश सिंह, संतोष शर्मा, रमेश राजवाड़े, पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े द्वारा मारपीट किया जाता रहा।  फिर मुझे रात्रि में बंधक बनाकर  अरूण जायसवाल, अंचल राजवाड़े, संतोष शर्मा, रमेश राजवाड़े, राजेश सिह, पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े के पीएसओ कृष्णा राजवाड़े  बंदूक की नोक पर अरूण जायसवाल के कार में बैठाकर बांसापारा गंगोटी संजय देवांगन के गांव के घर ले गये, जहां पर भी मारपीट किया गया। इसी दौरान दबाव बनाकर संजय देवांगन व उसकी पत्नी को लेकर वापस ग्राम सरडी स्थित पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े के सामने वाले बंगले में ले जाया गया, जहां भी मेरे साथ मारपीट की गयी। इस घटना के बाद से मैं डरा हुआ हूं तथा मेरे जान को खतरा है जिस वजह से रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी हुई।

पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मांग की है कि उसे सुरक्षा प्रदान किया जाये और आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया जाये।

मंै भाजपा कार्यकर्ता हूं - राजा
वहीं राजीव कुमार सिंह उर्फ राजा का कहना है कि मैं कई साल से भाजपा कार्यकर्ता हूं, यदि मंै कांग्रेस कार्यकर्ता रहता तो उनके घर वो मुझे क्यों बुलाते। हम भाजपा के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की पूर्व मंत्री के आगे किसी भी की कोई पूछ नहीं है। अब जब बात सबके सामने है कि इस लड़ाई को भाजपा और कांग्रेस के बीच बताने पर घुमाने का प्रयास किया जा रहा है। मंैने इसकी शिकायत भाजपा के संगठन मंत्री जी से भी की है।

क्षत्रिय समाज आया आगे
शिवपुर चरचा के चुनाव में आए परिणाम के बाद पूर्व मंत्री के साथ उनके सहयोगियों द्वारा की गई मारपीट के बाद जब 24 दिसंबर से पुलिस ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की तो 30 दिसंबर को क्षत्रिय समाज आगे आया। गुरूवार को समाज के काफी संख्या में लोग एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की, जिस पर एसपी ने मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपा, इसके अलावा राजीव सिंह के मोबाइल पर आए कॉल की डिटेल की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।
 


अन्य पोस्ट