कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 दिसम्बर। खोंगापानी पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से कार में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत् केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
बीती रात झगराखंड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिजुरी (मप्र) से कार में अवैध शराब लोड होकर कोरिया जिले की ओर ले जाने की तैयारी की जा रही है। थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस सहायता केंद्र खोंगापानी के प्रभारी सुबल सिंह द्वारा आरक्षक हरीश शर्मा, पुष्पेंद्र तिवारी, सैनिक संतोष पटेल, मोहर साय मरावी एवं गवाहों को साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान नेशनल हाईवे 43 पर भोला होटल के सामने घेराबंदी की गई। इस बीच रात करीब साढ़े 11 बजे बिजुरी (मप्र) की ओर से आ रही वैगनआर कार क्रमांक-सीजी04 सीएच-2505 को घेराबंदी स्थल पर रोक कर तलाशी ली गई।
केल्हारी थानांतर्गत ग्राम पसौरी निवासी आरोपी 22 वर्षीय संदीप कुमार प्रजापति को कार चलाते पाया गया। कार की तलाशी लेने पर 14 कार्टून गोवा अग्रेजी शराब कार के बीच की सीट में तथा पीछे डिक्की में 4 पेटी गोवा अग्रेजी शराब कुल 18 पेटी जिनमें 180 एमएल के 900 पाव बोतलों में भरी अंग्रेजी शराब द्रव्य की मात्रा 162 बल्क लीटर कीमत 17 हजार रूपए एवं वैगनआर वाहन आरोपी के कब्जे से जप्त किय गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड प्राप्त करने हेतु न्यायालय पेश किया गया।