कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 27 दिसंबर। पिता ने बेटे की याद में खडग़वां तहसील कार्यालय प्रांगण में शेड निर्माण कराया। गमगीन माहौल के बीच बेटे की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में एसडीएम सहित कई अधिकारियों को लोगों की उपस्थिति में आम लोगों के लिए समर्पित कर दिया।
जनता को समर्पित किया शेड
कोरिया जिले के बचरापोड़ी निवासी चंद्रभूषण चक्रधारी के पुत्र आदित्य चक्रधारी की अल्पायु में कोटा में निधन हो गया था। 24 दिसंबर को खडग़वां तहसील प्रांगण में पुत्र की स्मृति में निर्मित शेड का लोकार्पण मुख्य अतिथि सुदशिया बाई, एसडीएम बहादुर सिंह मरकाम, डिप्टी कलेक्टर मूलचंद चोपड़ा, तहसीलदार सुधीर खलखो, नायब तहसीलदार भगवान दास कुशवाहा, बीईओ डीडी मिश्रा, कानूनगो शिवकुमार यादव सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। लोकार्पण पश्चात स्व आदित्य चक्रधारी को अतिथियोंं के साथ लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर अधिवक्ता व समाज सेवी चंद्रभूषण चक्रधारी ने बताया कि उनका पुत्र बेहद मेधावी था, यही कारण है उसकी पढ़ाई पर उन्होंने विशेष ध्यान दिया और उसे बाहर अध्ययन के लिए भी भेजा, पुत्र का सपना था कि वो पढ़़-लिखकर सर्विस में आए और लोगों की सेवा करें, गांव की सडक़ निर्माण करने का भी उसका सपना था।
असमय मौत के बाद मुझे उसकी बातें रह रहकर याद आती रही, जिसके बाद मंैने फैसला लिया कि तहसीलदार कार्यालय के प्रांगण में शेड का निर्माण करवाउंगा, जो आज उसकी स्मृति में लोकार्पित हुआ है। मुझे यह शेड आम लोगों के लिए शासन का सौपते वक्त बेटे की बातें याद आ रही है। कार्यक्रम में उपस्थित लोग उनकी बातें सुनकर भावुक हो गए थे।
इस अवसर पर निलेश जायसवाल, विशाल श्रीवास्तव, जीवनलाल सिरदार, अशोक श्रीवास्तव, जनपद उपाध्यक्ष भूवनेश्वर साहू के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।