कोरिया

सिर्फ बैकुंठपुर में डेढ़ करोड़ खर्च का अनुमान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 26 दिसंबर। कोरिया जिले के नगर पालिका में हुए चुनाव में भारी भरकम खर्च को लेकर हर कहीं चर्चा आम है, लोगों की माने तो चुनाव में एक-दो वार्ड को छोडक़र छोटे से छोटे वार्ड में कम से कम 5 लाख रू एक तरफ से खर्च किए जा चुके हंै, जबकि कई हाई प्रोफाइल सीटों पर तो यह आंकड़ा 25 लाख तक जा चुका है। ऐसे में अध्यक्ष के पद के लिए 1 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च होने का अंदेशा जताया जा रहा है। क्योंकि मुख्य मुकाबला तो अध्यक्ष की सीट का है।
चुनाव छोटा हो या बड़ा महंगा काफी हो चुका है। ऐसे में नगरीय निकाय चुनाव में खर्च को लेकर हर कहीं चर्चा हो रही है, बैकुंठपुर में वार्डों के चुनाव में मतदाता को क्या चाहिए, यदि मतदाता ने बोल दिया कि वो बिजुरी जा रहा है, तो उसे एक वाहन करके बिजुरी भेजा गया और उसे वापस भी लेकर आया गया, याने उसके आने जाने का पूरा खर्च का वहन किया गया, ताकि उसका वोट मिल सके।
सिर्फ बैकुंठपुर में हुए चुनाव की बात की जाए तो चुनाव आयोग से सीमा तय कर रखी थी, बावजूद उसके खर्च ऐसे हुए हैं, जिसका लोग अनुमान लगा रहे हंै। चुनाव लड़ रहे लोगों ने बकायदा कपड़े हो या कोई भी वस्तुएं उसके लिए दुकानें तय कर रखी गई थी, जिसे भी जरूरत होती उसे चयनित दुकान में लाकर उनकी मनचाही वस्तुएं खरीद कर दी जाती है। चर्चा यह भी है कि चुनाव में मतदाताओं को फ्रीज, से लेकर फैन टीवी कूलर के साथ पायजेब और चांदी के कई आभूषण भी बांटे गए, कुछ वार्डों में नगद 1000 से 6000 तक वोट के लिए देने की चर्चा हर कही सुनी जा रही है। ऐसे में लोगों का अनुमान है कि बीता चुनाव लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा का रहा है।