कोरिया

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के घर का घेराव कर मुशर्रत को अध्यक्ष बनाने की मांग
आलाकमान तय करेगा अध्यक्ष का नाम, मेरा कोई पसंदीदा नहीं- अंबिका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 26 दिसंबर। बैकुंठपुर में नगरीय चुनाव में कांग्रेस को मिली बढ़त के बाद अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। ऐसी ही सुगबुगाहट नगर पालिका शिवपुर चरचा में भी आने लगी है। कांग्रेस में ही अध्यक्ष बनने की होड़ से अध्यक्ष बनने को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है, ऐसे में भाजपा को पूरा मौका मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है, वहीं संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव का कहना है कि पार्षद कांग्रेस के है। मेरा कोई एक पसंदीदा नहीं है, जिसके लिए मंै मनोनीत कर सकंू, मैं इसके लिए कांग्रेस से अधिकृत भी नहीं हूं। अध्यक्ष के चयन का काम आलाकमान के हाथ में है, वो जिसका नाम तय करेगें हम सब उसको मानेंगे।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगर पालिका चुनाव के बाद कांग्रेस को 11 और भाजपा के 7 जबकि दो निर्दलीय जीत कर आए हैं, परन्तु कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए जमकर रस्साकस्सी तेज हो गई है, चुनाव परिणाम के बाद मीडिया ने बैकुंठपुर से अन्नपूर्णा सिंह और चरचा लालमुनि यादव के नाम पर मुहर लगाने की बात सामने आने लगी।
दूसरी ओर कांग्रेस ने अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं किया है, जिसके बाद शनिवार को वार्ड नंबर 10 और 11 के नागरिकों ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के घर का घेराव कर वार्ड- 11 की पार्षद मुशर्रत जहां को अध्यक्ष बनाने की मांग की, श्रीमती मुशर्रत जहां कांग्रेस के युवा नेता आफताब अहमद की पत्नी है, श्री अहमद एक बार और उनकी पत्नी दूसरी बार पार्षद के चुनाव को जीत कर परिषद पहुंची हंै।
दूसरी ओर मीडिया में अन्नपूर्णा सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा था, जिसके बाद वार्डवासियों ने एकजुटता दिखाकर मुशर्रत जहां को अध्यक्ष के रूप में पदस्थ करने को लेकर सामने आ गए, जिससे कांग्रेस में अध्यक्ष को लेकर घमासान मच गया है। वहीं शिवपुर चरचा में कांग्रेस के पार्षदों के बीच एकजुटता का अभाव है, यहां भी अध्यक्ष के पद के लिए मानमनौवल करने की नौबत देखी जा रही है।
भाजपा हुई एक्टिव, कांग्रेस में घमासान
शनिवार को हुए कांग्रेस के अध्यक्ष के घर के घेराव के बाद भाजपा अध्यक्ष के लिए एक्टिव हो गयी है, भाजपा से पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे की पत्नी नविता शिवहरे जो कि वार्ड- 12 से जीत कर परिषद में पहुंची है, अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख दावेदार हैं। भाजपा के पास वर्तमान में 7 पार्षद है, वहंी दो निर्दलीय किस ओर है यह कहना बेहद मुश्किल है, क्योंकि दो में एक निर्दलीय संजय जायसवाल ने कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ा है, ऐसे में वो किसी कीमत में कांग्रेस के साथ नहीं जा सकते है, ऐसे में भाजपा के पास संख्या बल 8 हो रही है, वहीं दूसरे निर्दलीय अभिनंदन चंदेल भी भाजपा कार्यकर्ता हंै, उन्हें टिकट नहीं मिलने की दशा में निर्दलीय मैदान में उतरे और उनका मुकाबला भाजपा के संतोष राजवाड़े से ही था, उनके वार्ड में कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही, ऐसे में वो किसके साथ है यह कहना अभी जल्दबाजी होगी, वहीं कांग्रेस के 11 पार्षदों में दो प्रमुख रूप से दावेदार सामने आ चुके हंै, जिसमें पूर्व अध्यक्ष अशोक जायसवाल की पत्नी साधना जायसवाल और मुशर्रत जहां। मुशर्रत जहां के समर्थन में वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद भी है। यदि इनमें से किसी एक का भी नाम कटता है, तो कांग्रेस के 11 के आंकड़े में कमी आने की पूरी संभावना ज्यादा है, ऐसे मेंं भाजपा की अध्यक्ष बनने के चंास ज्यादा नजर आने लगे हंै। हलांकि अभी यह सब कयास मात्र है, कांग्रेस अपने पार्षदों को एकजुट करने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ेगी तो भाजपा ने भी अध्यक्ष के लिए अपना प्रयास शुरू कर दिया है।
बस्तर पहुंचें विजयी पार्षद
जीत के बाद शिवपुर चरचा और बैकुंठपुर नगरीय निकाय के कांग्रेस के पार्षद 24 दिसंबर को रायपुर पहुंचेंं, उनके साथ संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव भी साथ रही। सभी को मुख्यमंत्री से मिलवाया गया, जिसके बाद 25 दिसंबर को सभी दो दिवसीय बस्तर दर्शन के लिए निकल गए, संभवत: 28 दिसंबर को सभी बैकुंठपुर पहुंचेंगे, जहां कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पार्षदों से चर्चा कर अध्यक्ष के नाम का फाइनल करेंगे।