कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 दिसम्बर। खालसा पंथ के संस्थापक गुरू गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व 9 जनवरी को उल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्रकाश पर्व को लेकर रविवार से प्रभात फेरी का शुभारंभ हुआ। प्रभातफेरी प्रतिदिन आगामी 5 जनवरी तक निकाली जाएगी जो नगर के विभिन्न वार्डों, बस्तियों और गलियों से होकर गुजरेगी।
रविवार को प्रभात फेरी गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा से आरंभ होकर शहर से लगी बस्ती रांपाखेड़ा भजन-कीर्तन करते हुए पहुंची और इसके बाद वापस गुरूद्वारा श्री साध संगत पहुंच कर समाप्त हुई। कड़ाके की ठण्ड के बावजूद श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रभात फेरी में शामिल हुए।
गुरूसिंह सभा के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह (रिंकू) ने बताया कि प्रभात फेरी 5 जनवरी तक निकाली जाएगी। इसके अगले दिन 6 जनवरी को भव्य नगर कीर्तन होगा और इसके बाद 9 जनवरी को त्याग और बलिदान के सच्चे प्रतीक जिन्होंने मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान कर दिया श्री गुरू गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।