कोरिया

कोरिया : 13 मृतक के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि मंजूर
24-Dec-2021 8:43 PM
कोरिया : 13 मृतक के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 दिसंबर।
प्राकृतिक आपदा से कोरिया जिले के 13 मृतक के परिजनों को अपर कलेक्टर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् 4-4 लाख कुल 52 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनहत तहसील के ग्राम अकलासरई निवासी हीरा सिंह की आकाशीय बिजली गिरने से 14 मई 2020 को मृत्यु हो गई। इसके मद्देनजर उनके वैध वारिस हीरालाल को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह सोनहत तहसील स्थित ग्राम भगवतपुर निवासी संत कुमार की कुंआ में डूबने से 15 जुलाई 2020 को मुत्यु होने पर पत्नी इंद्रकुंवर को 4 लाख, ग्राम पोड़ी, रजौली निवासी रामलखन की तालाब में डूबने से 21 जून 2020 को मृत्यु होने पर पुत्र प्रियांशु को 4 लाख, केल्हारी तहसील अंतर्गत ग्राम पहाड़हंसवाही निवासी निरसिया की सर्पदंश से 23 जुलाई 2016 को मृत्यु होने पर वारिस राजकुमार को 4 लाख, ग्राम भुईहारी पारा निवासी चंद्रवती की सर्प काटने से 22 सितंबर 2021 को मृत्यु होने पर पिता गंगाराम पंडो को 4 लाख, मनेंद्रगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम कोथारी निवासी इतवरिया बाई की कुंआ में डूबने से 12 मई 2021 को मृत्यु होने पर पुत्र रतन सिंह को 4 लाख, मनेंद्रगढ़ निवासी विरेंद्र सोनी की सर्पदंश से 29 मार्च 2021 को मृत्यु होने पर पुत्र गौरव सोनी को 4 लाख, ग्राम सरभोका निवासी लल्लू उर्फ दिनेश की बांध के पानी में डूबने से 5 अगस्त 2018 को मृत्यु होने पर 4 लाख रूपए एवं खडग़वां तहसील अंतर्गत सोनकुंवर की आकाशीय बिजली गिरने से 3 सितंबर 2021 को मृत्यु होने पर पति शंकर सिंह को 4 लाख, ग्राम बचरा निवासी रंजीत सिंह गोंड़ की कुंआ में डूबने से 18 अगस्त 2021 को मृत्यु होने पर पत्नी शांति बाई को 4 लाख, ग्राम मझौली निवासी बसंत गोंड़ की आकाशीय बिजली गिरने से 3 सितंबर 2021 को मृत्यु होने पर पत्नी बिलासो बाई को 4 लाख, ग्राम मेंड्रा कोड़ा निवासी बलदेव की आकाशीय बिजली गिरने से 27 जून 2019 को मृत्यु होने पर वारिस सफेद कुंवर गोंड़ को 4 लाख तथा बैकुंठपुर तहसील अंतर्गत ग्राम चारपारा निवासी संजय कुमार कंवर की आकाशीय बिजली गिरने से 4 जुलाई 2021 को मृत्यु होने पर पिता सुखराम को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।


अन्य पोस्ट