कोरिया

कई प्रत्याशियों को शून्य मत मिले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 24 दिसंबर। नगरीय निकाय चुनाव में शिवपुर चरचा में 25 ऐसे प्रत्याशी रहे, जिनकी जमानत जब्त हो गई। उनके 52 हजार 500 रू जब्त हुए तो बैकुंठपुर नपा में ऐसे 27 प्रत्याशी रहे, जिनकी 54 हजार रू जब्त हुए। बैकुंठपुर में तो ऐसे प्रत्याशी भी थे, जिन्हें 0 वोट मिले। पूरे चुनाव में एक-दो वार्ड छोड़ सभी वार्डों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में देखा गया। बैकुंठपुर नपा के 20 वार्डो में 49 मत नोटा में तो शिवपुर चरचा के 15 वार्डो में मात्र 45 वोट नोटा में पड़े।
बैकुंठपुर नगरीय क्षेत्र में सम्पन्न हुए चुनाव में कुछ ऐसे उम्मीदवार देखे गए, जिनको 0 वोट मिले। इसमें वार्ड क्रमांक 2 राजदुलारी सोनी को एक भी मत नहीं मिला, वार्ड क्रमांक 5 मे संतोष यादव को 0, वार्ड 12 पूरनलाल 0, और वार्ड क्रमांक 17 इंद्रा गुप्ता 0 मत मिले। वहीं कांग्रेस की राजनीति में पैठ रखने वाले पूर्व पार्षद भूपेश गुप्ता को वार्ड क्रमांक 15 से मात्र 1 वोट में ही संतोष करना पड़ा। जबकि वार्ड क्रमांक 16 सुधा गुप्ता 2 वार्ड क्रमांक 20 में रोहित गुप्ता को 2 और वार्ड क्रमांक 2 से निर्दलीय अनिल कुमार वर्मा को मात्र 3 मत मिले। वहीं बैकुंठपुर नपा में वार्ड क्रमांक 1 से 20 में नोटा में 5, 1, 3, 1, 1, 3, 2, 2, 7, 1, 1, 6, 4, 1, 6, 4, 1 मत डाले गए।
नपा शिवपुर चरचा में 45 नोटा
नगर पालिका चुनाव मेंं ऐसे भी उम्मीदवार देखे गए, जिन्हें सिर्फ खुद का ही वोट मिला, उनको उनके परिवारवालों ने भी वोट नहीं दिया, वार्ड क्रमांक 8 में सुनील विश्वकर्मा को मात्र 1 वोट मिला, वे शिवपुर चरचा नगरीय क्षेत्र में सबसे कम वोट पाने उम्मीदवार बने हंै। इसके अलावा शिवपुर चरचा के वार्ड क्रमांक 1 के निर्दलीय रामकली को 7, वार्ड क्रमांक 5 में बबीता 4, राजहंस 3, वार्ड क्रमांक 7 में प्रमीला बेक 5, रानी राजवाडे 9, सुबोघ कुमार मंडल 2, वार्ड क्रमांक 13 मे निर्दलीय कांति को 2 और निर्दलीय रेखा अप्पू बर्मन को मात्र 2 वोट ही मिले। इसके अलावा नोटा में इस तरह 15 वार्डों में वोट डाले गए। जिसमें 2, 4, 5, 13, 2, 1, 2, 1, 6, 2, 3, 1, 1, 1, 1 मत पड़े।