कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 दिसम्बर। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर कलेक्टर श्याम धावड़े ने जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में 30 एवं भरतपुर में 66 कुल 96 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उक्त राशि से सीसी सडक़, पुलिया एवं निर्मला घाट आदि विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने विधायक गुलाब कमरो एवं राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
स्वीकृत राशि से जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसरा के पूटाडांड़ जूनहापारा में 5 लाख की लागत से सीसी सडक़ का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसी प्रकार 5-5 लाख की लागत से ही ग्राम पंचायत लोहारी के नवापारा, ग्राम पंचायत हर्रा के वीरनारायण के घर से आंगनबाड़ी केंद्र तक, ग्राम पंचायत चरवाही में बतीबाई के घर से राजाबाई के घर तक एवं ग्राम पंचायत पेंड्री के सारसताल में एवं ग्राम पंचायत महाई के मुरलीडांड़ में सीसी सडक़ का निर्माण कार्य कराया जाएगा। कुल 30 लाख की लागत से उपरोक्त ग्राम पंचायतों में सीसी सडक़ निर्माण कार्य मूर्त रूप लेगा।
इसी प्रकार जनपद पंचायत भरतपुर में स्वीकृत की गई कुल 61 लाख की राशि से 6 लाख की लागत से ग्राम पंचायत बेनीपुरा के केरही नाला में पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत चरखर में 5 लाख की लागत से घोड़धरा से घसियापारा पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत माड़ीसरई में 5 लाख की लागत से निर्मल घाट निर्माण, ग्राम पंचायत कोईलरा में 5 लाख की लागत से पोंड़ी मुख्य सडक़ से बस्ती की ओर सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत भरतपुर के हरिजनपारा, ग्राम पंचायत चिड़ौला एवं इसी ग्राम पंचायत के पंचायत भवन के पास 5-5 लाख की लागत से सीसी सडक़, ग्राम पंचायत चरखर के जुनहापारा बेलगांव पहुंच मार्ग में 5 लाख की लागत से पुलिया निर्माण, भरतपुर के हरिजनपारा आदि विकास कार्यों के लिए सविप्रा मद से मंजूर किए गए हैं।