कोरिया

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर चित्रकला स्पर्धा एवं परिचर्चा कल
23-Dec-2021 7:43 PM
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर चित्रकला स्पर्धा एवं परिचर्चा कल

मनेन्द्रगढ़, 23 दिसम्बर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा समिति मनेंद्रगढ़ द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को स्थानीय श्री राम मंदिर प्रांगण में विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण एवं अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का समय सुबह 10 से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है, वहीं पुरस्कार वितरण एवं जीवन परिचर्चा का समय पूर्वान्ह साढ़े 11 से दोपहर डेढ़ बजे तक रखा गया है।


अन्य पोस्ट