कोरिया

एनएच सडक़ मरम्मत का जारी है काम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 22 दिसंबर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर की सडक़ के चौड़ीकरण को लेकर लोग अब संशय में है, क्योंकि शहर के बीचोंबीच गुजरने वाली एनएच 43 पर काम शुरू हो गया, और अब सडक़ को उखाड़ कर उसे नया रूप दिया जा रहा है, जिससे लोगों को लग रहा है कि अब शहर की सकरी सडक़ वैसी की वैसी रहेगी, जिस पर कलेक्टर श्याम धावड़े ने कहा है कि सडक़ का चौड़ीकरण होगा।
इस संबंध में कलेक्टर श्याम धावड़े ने बताया कि राज्य सरकार को सडक़ के चौड़ीकरण का प्रस्ताव भेजा गया, सडक़ चौड़ीकरण के लिए बनाई गई टीम से मिली रिपोर्ट के बाद लगभग 12 करोड़ का मुआवजा प्रकरण तैयार किए गए हैं, चुनाव के आने के कारण ऐसा लग रहा है, पर शहर का चौड़ीकरण तय है।
दरअसल, बीते कुछ दिनों से एनएच 43 की जर्जर सड़क़ पर उसके पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो गया, इसका निर्माण जमगहना से खरवत तक किया जा रहा है। एनएच द्वारा करवाए जा रहे कार्य में सडक़ के दोनों ओर नाली निर्माण भी हो रहा है, पुरानी सडक़ को खोद कर उसे ऊंचाई दी जा रही है। हालांकि कार्य की गति बहुत धीमी है, जिसे लेकर कलेक्टर ने एनएच के अधिकारियों को समय सीमा की बैठक में फटकार भी लगाई है।
सडक़ के पुनर्निर्माण के बाद लोगों ने शहर के चौड़ीकरण की आस छोड़ दी, बीते 2 माह में काफी संख्या में युवाओं ने शहर के सडक़ चौड़ीकरण को लेकर न सिर्फ हस्ताक्षर अभियान चलाया, बल्कि सभी दलों के नेताओं जनप्रतिनिधियों से इस कार्य के लिए समर्थन भी मांगा। वहीं बीच में नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई, और अब 23 दिसंबर को चुनाव के परिणाम भी आने वाले हंै। जारी निर्माण कार्य से युवाओं के साथ लोगों में भी शहर के चौड़ीकरण हो लेकर मायूसी देखी जा रही है, वहीं कलेक्टर श्याम धावड़े ने स्पष्ट कर दिया है कि शहर की संकरी सडक़ से लोगों को निताज मिलेगा, चौड़ीकरण की प्रक्रिया जारी है।