कोरिया

मतगणना के बाद तस्वीर होगी साफ, कयासों का दौर होगा खत्म
22-Dec-2021 6:08 PM
 मतगणना के बाद तस्वीर होगी साफ, कयासों का दौर होगा खत्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 22 दिसंबर। कोरिया जिले के नगरीय निकाय शिवपुर चरचा व नगर पालिका बैकुंठपुर में 20 दिसंबर को हुए मतदान के बाद 23 दिसंबर को मतगणना होनी है, इसके साथ ही कयासों का दौर समाप्त हो जायेगा। वार्डों में जीत का ताज किसके सिर पर होगा, गुरूवार को तय हो जाएगा। इसे लेकर लोगों के साथ प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों में इस दिन का इंतजार किया जा रहा था।

नगर पालिका शिवपुर चरचा में 15 तथा नगर पालिका बैकुंठपुर में 20 वार्डों के लिए चुनाव संपन्न हुआ था। बीते 20 दिसंबर को मतदान के बाद से ही मतदान के प्रतिशत के आधार पर सभी वार्डों में जीत-हार को लेकर दांव लगने लगे थे। वोटिंग की प्रतिशत को देखकर व मतदाताओं के रूझानों को देखकर प्रत्याशी व राजनीतिक दल के लोग अपनी-अपनी स्थिति को भांप लिया था।

इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस व भाजपा दोनों ही दलों के द्वारा अपनी-अपनी पार्टी प्रत्याशी के जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत किये थे। दोनों ही नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश स्तरीय नेताओं ने अपने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क किया।

कांग्रेस ने दोनों नगरीय निकाय चुनाव के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिव डहरिया को चुनाव प्रभारी बनाया था और वे भी दोनों नगरीय निकाय में चुनावी चौपाल लगाकर समर्थन मांगा, वहीं भाजपा के राज्य स्तरीय पदाधिकारी भी चुनावी सभाएं ली थी साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, राज्य सभा सांसद राम विचार नेताम, ज्योतिनंद दुबे, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भी पहुंचे थे। भाजपा के द्वारा जिला विभाजन  के मुद्दे केा भी उठाया गया था।

दो पूर्व अध्यक्ष की प्रतिष्ठा का फैसला होगा आज

नगर पालिका बैकुंठपुर में इस बार के चुनाव में दो पूर्व अध्यक्ष की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है, जिसका फैसला 23 दिसंबर को होगा। भाजपा से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेष शिवहरे स्वयं वार्ड प्रत्याशी रहे तथा उनकी पत्नी भी दूसरे वार्ड से प्रत्याशी रही इसके अलावा  कांग्रेस से पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल अपनी पत्नी को भी इस बार चुनाव मैदान में उतारा था। दोनों ही पूर्व नपा अध्यक्ष की प्रतिष्ठा पर आज फैसला जनता के सामने आयेगा।

बताया जाता है कि पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे का मुकाबला पूर्व पार्षद लल्ला यादव के साथ था, जिनके बीच कड़े मुकाबले हुए हैं। यहां के वार्डवासी दोनों के जीत के दावे कर रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि अभी जीत-हार को लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगी फैसला 23 को होगा। जो भी जीतेगा, वह ज्यादा अंतर से नहीं जीतेगा।

इस बार गुलाब को मिली है जबरदस्त टक्कर

नगर पालिका बैकुंठपुर में तीन बार के पार्षद रहे भाजपा के गुलाब गुप्ता को भी कांग्रेस के युवा धीरज शिवहरे से कड़ी टक्कर मिली है, ऐसे में चौथी बार इसकी उम्मीद कम लग रही है कि इस बार भी गुलाब खिलेगा। जानकारी के अनुसार तीन बार के पार्षद रहे गुलाब गुप्ता पूर्व की तरह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त रहे और यही कारण है कि वे अपना प्रचार गंभीरता से नहीं किये, वार्ड के लोगों से मिलना जुलना बना रहा। लेकिन इस बाद युवा धीरज शिवहरे से कड़ी टक्कर की बात सामने आ रही है।

विकास के नाम पर चुनाव लड़े गये

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इस बार दोनों ही निकायों में गहमा गहमी की स्थिति बनी रही। कांग्रेेस अपना सम्मान बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दी थी। कोरिया जिले के गलत तरीके से विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार माना गया, लेकिन नगरीय निकाय चुनाव में यह मुद्दा गायब होकर विकास पर केंद्रीत रही। विकास के नाम पर चुनाव लड़े गये और प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस के रहने के कारण कांग्रेस पूरी जोर जीत के लिए लगा दी थी। संसदीय सचिव भी लगातार एक वार्ड से दूसरे वार्डों पर दौरा करती रही। 


अन्य पोस्ट