कोरिया

व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ स्टेट बैंक ने ली मीटिंग
22-Dec-2021 6:05 PM
 व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ स्टेट बैंक ने ली मीटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 22 दिसम्बर। स्टेट बैंक मनेंद्रगढ़ शाखा का एसएमई सेक्टर के व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ मीटिंग करना अत्यंत सराहनीय है। इस तरह के आयोजन से व्यापारी और बैंक एक दूसरे के और नजदीक आएंगे।

उक्त बातें भारतीय स्टेट बैंक मनेंद्रगढ़ द्वारा आयोजित एसएमई कस्टमर्स मीट के अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन ने कही। उन्होंने कहा कि दूसरे सेक्टर के अन्य छोटे-बड़े सभी व्यापारियों के लिए भी बैंक को ऐसे आयोजन करना चाहिए। मनेंद्रगढ़ अब जिला बन चुका है इसलिए बैंक अपनी चेस्ट को पुन: मनेंद्रगढ़ में स्थापित करें।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार महतो ने उपस्थित उद्योगपतियों एवं व्यापारियों को नई योजनाओं की जानकारी देते हुए आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा।

सहायक महाप्रबंधक एसएमई (स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज) बिलासपुर दीपक शुक्ला ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक हमेशा से व्यापारियों का वित्त पोषक रहा है, इसलिए इस तरह की कस्टमर मीट होनी चाहिए ताकि आपसी तालमेल बना रहे। इसके साथ ही उन्होंने छोटे-बड़े उद्योगों के लिए लोन लेने, करेंट एकाउंट के लाभ आदि के बारे में बताया। शाखा प्रबंधक मनेंद्रगढ़ रमेश सामंता ने बताया कि अब हमारे स्टेट बैंक की सेवाएं पहले से बहुत बेहतर हैं फिर भी यदि आपको कोई समस्या है तो सीधे उनसे मिलकर या फोन पर बात कर सकते हैं।  इस अवसर पर प्रदेश मंत्री छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स संजीव ताम्रकार, राकेश अग्रवाल, अशोक केशरवानी, रिंकेश खन्ना, मंसूर मेमन, राजेश जायसवाल, सुरेंद्र प्रताप सिंह, सभापति यादव, दीपक अग्रवाल, सुमित अग्रवाल एवं व्यंकटेश सिंह सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट