कोरिया

बंद कमरे में जलाई सिगड़ी, दम घुटने से महिला की मौत
21-Dec-2021 3:50 PM
 बंद कमरे में जलाई सिगड़ी, दम घुटने से महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 दिसम्बर।
रात में ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में कोयले की सिगड़ी जलाकर सोई एक महिला का शव सुबह उसके कमरे में पाया गया। मृतका मजदूरी करने शहर आई थी और शहर से लगे ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ में किराए के मकान में निवास कर रही थीं।

ठंड से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं, लेकिन उनमें से कुछ उपाय जानलेवा साबित हो रहे हैं। मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ के मलाई भट्ठा पावर हाउस के समीप किराए के मकान में रहने वाली करीब 40 वर्षीय एक महिला बीती रात ठंड की वजह से कमरे के अंदर कोयले की सिगड़ी रखकर सो गई। सुबह काफी समय तक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर सरपंच, पंच व आसपास के लोगों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे के अंदर महिला की लाश मिली।

शव के समीप ही सिगड़ी मिलने से कोयले के जलने के बाद उससे निकलने वाली जहरीली गैस से दम घुटने के कारण महिला की मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट