कोरिया

अंडर-16 वर्ग अंतरजिला क्रिकेट स्पर्धा में कोरिया चैम्पियन
20-Dec-2021 6:32 PM
अंडर-16 वर्ग अंतरजिला क्रिकेट स्पर्धा में कोरिया चैम्पियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 20 दिसम्बर। अंडर-16 वर्ग अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता में कोरिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जीत हासिल की है। कोरिया से सीएससीएस के प्लेट कंबाइंड अंडर-16 की टीम में कोरिया जिले से 4 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है, जिसमें अनिमेश सिंह, अंश सोनी, दक्ष यादव एवं श्रेयस सिंह शामिल हैं।

बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा सत्र 2022 आगामी वर्ष हेतु अंडर-16 वर्ग अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कोरिया अपने गु्रप तालिका में प्रथम स्थान पर रही।

सेमीफाइनल मैच में कोरिया की टीम ने कवर्धा के खिलाफ रिकार्ड एक पारी और 6 रन से जीत दर्ज की, जिसमें दोनों पारियों में अनिमेश सिंह ने 10 विकेट हासिल किए। वहीं अंश सोनी ने 5 विकेट चटकाए। कवर्धा की पूरी टीम कुल 105 रन बनाकर आलआउट हो गई। जवाब में कोरिया ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट पर 248 रन बनाकर 143 रनों की लीड हासिल की, वहीं दूसरी पारी में कवर्धा की टीम 137 रनों पर आलआउट हो गई। इस प्रकार कोरिया की टीम ने एक पारी और 6 रन से जीत दर्ज की जिसमें श्रेयस सिन्हा 103, आयुष मौर्य 49, दक्ष यादव 33 एवं सैकत हाजरा ने 27 रन बनाकर फाइनल में अपना स्थान बनाया।

इसके बाद कोरिया की टीम ने नारायणपुर से फाइनल मुकाबला खेला। नारायणपुर वह टीम थी जिसने अपना प्रत्येक मैच पारी और रनों से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन कोरिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में कोरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया और सफल भी रही। नारायणपुर को उसने 92 रनों पर समेट दिया। जवाब में कोरिया की टीम ने शानदार 157 रन बनाकर 65 रनों की लीड प्राप्त की और पुन: नारायणपुर की टीम को 146 रनों पर समेटते हुए अपना पहला अंडर-16 प्लेट गु्रप का फाइनल मैच जीत लिया।

कोरिया टीम की इस जीत से जिले में हर्ष का माहौल है। कोरिया टीम ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है। कोच किशन केंवट एवं टीम मैनेजर शारदा मरावी ने टीम के श्रेष्ठ प्रदर्शन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 प्लेट गु्रप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरजीत सिंह रैना, सैकत हाजरा, मो. तनवीर आलम, आयुश मौर्य, रवि कुमार भार्मा, लक्ष्य सोनावत, यशराज सिंह, अंश, आशीष चौधरी, जगजीत सिंह शामिल हैं। जिला क्रिकेट संघ ने पूरी टीम एवं उनके परिवार को बधाई दी है जिनके बच्चों ने कोरिया जिले का नाम रोशन किया है।


अन्य पोस्ट