कोरिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर,(कोरिया), 20 दिसंबर। दिसंबर माह के दूसरे पखवाड़े से ठण्ड की रफ्तार बढ़ गयी है और 19 दिसंबर को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा, आज मतदान के दिन 4 डिग्री तापमान पर रहा। इसके अलावा आगामी 23 दिसंबर तक 4 से बढक़र 8 डिग्री तक पारा रहने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है, 25 दिसंबर को पारा 11 डिग्री पर इसलिए पहुंच जाएगा, क्योंकि उस दिन आसमान पर बादलों का डेरा होगा।
जानकारी के अनुसार 15 से 18 दिसंबर को आसमान में हल्के बादल छाये रहे लेकिन 19 दिसंबर को आसमान पूरी तरह से साफ हो गया और उत्तरी सर्द हवाओं के चलने के कारण मौसम में नमी के कारण दिन में भी तापमान लुढक़ा रहा, जिसके कारण खुली धूप के बावजूद लोगों को दोपहर तक ठण्ड का असर देखने को मिल रहा था। आसमान से बादलों के हटने के बाद तेजी से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस दौरान सर्द हवाओं के चलते सर्दी बढ़ी है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और भी सर्दी बढऩे की संभावना जताई है। इस वर्ष दिसंबर माह के पहले पखवाड़े में उस तरह की ठण्डी का असर नही दिखाई दिया जिस तरह की ठण्डी का असर दिसंबर के माह में रहती है लेकिन एकाएक दूसरे पखवाड़े से ठण्ड ने जोर पकडना शुरू कर दिया और 19 दिसंबर को अब तक का सबसे सर्द दिन रहा। दोपहर में धूप खिले होने के बावजूद ठण्ड का असर दोपहर तक बना रहा। लोग इस दिन दोपहर में भी धूप सिंकाते नजर आये। वही इस दिन हल्की हवाओं के चलने के कारण दिन भर ठिठुरते रहे। इसके अलावा जिले के वनांचल क्षेत्रों में सबसे ज्यादा ठण्ड पड रही है आने वाले समय में तापमान में और गिरावट होने से जिले के वनांचल क्षेत्रों में कडाके की ठण्ड पडने की संभावना जताई हैं। बढ़ती ठण्ड के कारण ही अब लोग सुबह शाम अलाव का सहारा लेने लगे है।
आने वाले दिनों मे और बढ़ेगी ठण्ड
जिस तरह से दिसंबर के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत के साथ ही कोरिया में ठण्ड की बढ़ोतरी देखने को मिली वह आगामी दिनों में लगातार बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। 20 और 21 दिसंबर को 4 डिग्री तो 22 और 23 दिसंबर को 8 डिग्री वहीं 24 दिसंबर को 10 डिग्री पर तापमान रहेगा तबकि 25 दिसंबर को पारा बढकर 11 डिग्री पर पहुंच जाएगा। इस लिहाज से 20 और 21 दिसंबर अब तक का सबसे ठंडा दिन होने की संभावना जताई जा रही है। उत्तर क्षेत्र से आ रही ठण्डी हवाओ के चलते कोरिया कांप रहा है शहरी क्षेत्रो में तो ठण्ड का असर शहर की आबादी मकानों के कारण ज्यादा नही है लेकिन जिले के मैदानी क्षेत्रों वनांचल क्षेत्रों में कडाके की ठण्ड पड रही है। जिले के सोनहत जनपद क्षेत्र व रामगढ क्षेत्र. में जमकर ठण्ड पड रही है। वही जनकपुर वनांचल क्ष़ेत्र में भी ज्यादा ठण्ड का असर है। उल्लेखनीय है कि दोनों ही क्ष़ेत्र वनों से आच्छादित है और विरल क्षेत्र होने के कारण ठण्डी हवाओं का असर इन क्षेत्रो में ज्यादा हो रहा है। जिस कारण इन क्षेंत्रो में जिले के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा ठण्ड सबसे अधिक है। चालू माह के अंत तक इसी तरह की कडाके की ठण्ड का असर का सामना करना पड सकता है।