कोरिया

कड़ाके की ठंड के बावजूद दोपहर 1 बजे तक 30 फीसदी मतदान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपर (कोरिया), 20 दिसंबर। कोरिया जिले के दोनों नगरीय निकाय नपा शिवपुर चरचा तथा नगर पालिका बैकुंठपुर क्षेत्र में 20 दिसंबर को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। कड़ाके की ठंड के बाद भी काफी संख्या मेंं लोग मतदान स्थल पर पहुंचें और मतदान में हिस्सा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े, जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत के साथ एसडीएम और पुलिस के अधिकारी पूरे दिन चरचा शिवपुर और बैकुंठपुर नपा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में निरीक्षण करते रहे। दोपहर 12 बजे तक 30 फीसदी मतदान हो चुका था।
सुबह 8 बजे से दोनों नगरीय निकाय के मतदान केंदों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी। बैलेट से हो रहे मतदान के पूर्व हल्की समझाईश दी गई, इसके बाद वार्ड के मतदाता अपने मतदान केंद्रों में ठण्ड के बावजूद वोट देने पहुंचने लगे। सुबह 9 बजे तक शिवपुर चरचा में 10.15 और बैकुंठपुर में 11.14 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसके बाद 12 बजे तक शिवपुर चरचा में 29.22 और बैकुंठपुर में 29.49 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ।
सुबह वोटिंग शुरू होते ही वार्ड नंबर 6 के मतदान केन्द्र में पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे अपनी पत्नी के साथ मतदान किया, इसके अलावा सुबह 10 बजे संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने महलपारा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में बनाए गए मतदान केन्द्र में मतदान किया। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में निकल कर मतदान में हिस्सा लें।
इस बार नगरीय निकाय क्षेत्र बैकुंठपुर में वार्ड क्रमांक 11 का मतदान केंद्र सांस्कृतिक भवन में बनाया गया था। सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही मतदाताओं की भीड़ ज्यादा दिखाई नहीं दी, लेकिन जैसे जैसे दिन चढऩे लगा, वैसे-वैसे मतदाता भी घर से निकलकर अपने-अपने मतदान केंद्रों में पहुंच कर मतदान करते रहे। दोपहर के समय सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतार बनी रही।
आगामी 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से मतगणना की जाएगी और दोपहर होते होते तक दोनों निकायों के चुनाव परिणाम स्पष्ट हो जाएगा, इसी दिन मतगणना के पश्चात चुनाव परिणामों की घोषणा रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जाएगी।
प्रत्येक मतदाताओं पर रही दिन भर नजर
वार्ड पार्षद के चुनाव में 20 दिसंबर को नगरपालिका शिवपुर चरचा व नगर पालिका बैकुण्ठपुर के सभी वार्डों में वार्ड प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा अपने वार्ड के सभी मतदाताओं पर नजर बनाये हुए थे, ताकि एक भी मतदाता मत डालने से वंचित न हो। इस बार परिसीमन के बाद वार्डों की संख्या 20 रखी गयी, जिससे कि वार्ड छोटे हो गये, लेकिन वार्ड प्रत्याशियों की मुसीबत कम नहीं हुई। नपा बैकुण्ठपुर के कई वार्डों का परिसीमन इस तरह से किया गया है, जिससे कि प्रत्याशियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मतदाता सूची में गड़बड़ी
मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। मतदान के दिवस कई लोगों को जहां वो रहते हैं, उनका नाम ही गायब मिला, कुछ को उनका नाम उनके निवास के दूसरे वार्डों में मिला, जिसके बाद वो वोट देने दूसरे वार्ड गए। ऐसा ही हाल शिवपुर चरचा में भी देखा गया। मतदाता सूची में पाई गई गड़बड़ी से लोगों मेें काफी गुस्सा देखा गया।
वाहनों में लाये गये मतदाता
चुनाव के पूर्व से लेकर चुनाव तिथि तक मतदाताओं की पूछ परख बढ़ गयी। कुछ दिन ही सही, लेकिन चुनाव को लेकर मतदाताओं की हर बात मानी जाती रही। दोनों नगरीय निकाय का चुनाव काफी महंगा बताया जा रहा है, 19 दिसंबर की रात में एक दो वार्ड में कूलर, फ्रीज से लेकर नकद राशि के बंटने की खबर सामने आती रही, वहीं शराब के वितरण पर भी किसी तरह की पाबंदी नहीं देखी गई। चुनाव तिथि के दिन विभिन्न मतदान केंद्रों तक मतदाताओं को वाहनों में ढोकर लाने का कार्य भी किया जाता रहा। इस तरह की स्थिति नपा बैकुण्ठपुर व शिवपुर चरचा के सभी वार्डों में देखने को मिली।
मतदाताओं में दिखा उत्साह
बैकुुंठपुर के मुकाबले शिवपुर चरचा में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया, यहां सुबह से ही मतदान केन्द्रों के बाहर काफी भीड़ रही, जिसके बाद सभी को मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी पर रहने को कहा गया। 19 दिसंबर की रात को हुए विवाद के बाद एसडीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अति पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के साथ कई अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। यहां पुलिस बल भी काफी तैनात किया गया था।