कोरिया

कांग्रेस-भाजपा के दिग्गजों का रहा जमावड़ा
17-Dec-2021 8:49 PM
कांग्रेस-भाजपा के दिग्गजों का रहा जमावड़ा

स्वास्थ्य मंत्री बोले नहीं होगा कोरिया के साथ अन्याय, कांग्रेस ने प्रदेश के साथ बैकुंठपुर का रोका विकास- भाजपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 17 दिसंबर।
कोरिया जिले में मतदान के पूर्व अंतिम आमसभा में कांग्रेस-भाजपा ने जमकर जोर लगाया। दोनों दलों ने प्रचार में दिग्गज नेताओं को उतारा। कांग्रेस से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने तो भाजपा से संसदीय सीट कोरबा से चुनाव लड़ चुके ज्योतिनंद दुबे और संगठन प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने मोर्चा संभाला। कांग्रेस ने जिले के विभाजन पर सफाई दी, तो भाजपा ने जिले के विभाजन को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर कई आरोप लगाए।

गुरूवार की दोपहर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचें स्वास्थ्य मंत्री ने घड़ी चौक पर कांग्रेस की आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरिया विभाजन को लेकर नाराजगी का सरकार को एहसास है। अंतिम आमसभा में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि लोगों से भावुकता के साथ अपील की। उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर से सरगुजा कैसे अलग हो सकता है? उन्होंने अपने पिता के निधन को याद करते हुए बताया कि महाराज साहब की मृत्यु के बाद कोरिया कुमार अंकल (डॉ. रामचंद्र सिंहदेव) सामने आए थे, उन्होंने कहा था कि मैं तुम्हारा गार्जियन हूं। कुमार साहब की बातें याद करते हुए वो भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि ऐसी बातें सामने आई कि मैंने प्रभार लेने से इंकार कर दिया है। मेरे दिल में कोरिया बसा हुआ है, वो कभी नहीं मिट सकता।

कोरिया के साथ होगा न्याय
उन्होंने इतिहास में कब-कैसे परिसीमन हुआ, उसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो हमारा क्षेत्र है, इसका पहला परिसीमन 1905 में हुआ, अंग्रेजों ने रांची और रायपुर की कमिश्नरी का सीमांकन किया, रायपुर से काट कर रांची में जोड़ा। आजादी के बाद सरगुजा राजस्व जिला बना, उसके बाद सरगुजा कोरिया और चांगभखार बना, कोरिया और मनेन्द्रगढ़़ भाई भाई की तरह है, मनेन्द्रगढ़ के जिले की घोषणा हुई, कोरिया के विभाजन को लेकर नाराजगी रही, सर्वदलीय मंच बना, मैं इस प्रक्रिया में शामिल नहीं था, मैं पीछे रुका हुआ था, विधायिका जी बात करती थी, उसी बात को घोषणा पत्र में रखा गया है। हमे इस मामले में खडग़वां से सहमति लेना चाहिए था, बाद में इसका राजनीति उपयोग होने लगा तो मुझे सामने आना पड़ा, मैंने मुख्यमंत्री से बात की, मैं समझता हूं कि खडग़वां के कुछ पंचायत मनेन्द्रगढ़ में और कुछ बैकुंठपुर में आना चाहते है। तभी इसका प्रस्ताव मांगा गया है अब शासन जरूर न्याय करेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि आप विश्वास कीजिए सरकार कोरिया को लेकर सही निर्णय करेगी। इस मामले में किसी को राजनीति करने का मौका न दे। ये मत सोचिएगा हमारी जवाबदेही खत्म हो गई है। मै आपके सामने दुबारा आ सकूं।

कोरिया की जनता का आभार धन्यवाद - ज्योतिनंद
2019 में जिस तरह से लोकसभा के चुनाव में इस सरकार को सबक सिखाया था, मैं बैकुंठपुर के मतदाताओं का आभार और धन्यवाद देता हूं, मैं फिर से निवेदन करने आया हूं कि कांग्रेस की बहुरूपिया सरकार को आप हटाओ, कांग्रेस की सरकार में चारों तरफ घोटाले हंै। रेत माफिया-शराब माफिया का जोर है। आज तक बेरोजगारों को 2500 रुपये महीना नहीं मिला। उन्होंने पूछा कहां है बेरोजगारी भत्ता, बुजुर्गों को पेंशन देने का वादा किया था, सरकार को जवाब देना होगा, 3 साल से सडक़ क्यों नहीं बन पाई, कई महीने आंदोलन चला, क्या मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक के पास समय नहीं था।

माफियाराज, कर्ज में डूबी है सरकार- प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
कोरिया संगठन प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि जो सरकार 51 हजार करोड़ के कर्ज में डूब चुकी है, भू माफिया, शराब माफिया रेत माफिया अपना काम कर रही है, सरकार चुप बैठी है, महिलाएं परेशान है उनका रोजगार छीना जा रहा है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आपने सिर्फ लंबी-लंबी बातें की है, जनता को मूर्ख बनाया है।

कांग्रेस की सरकार तुष्टिकरण की बात करती है। 2003 में मेरे पिता (स्व. दिलीप सिंह जूदेव) ने अपनी मूंछे दांव पर लगाई थी, और भाजपा चुनाव जीती थी। अब समय आ गया है जनता जाग चुकी है। ये सही समय है कांग्रेस को जवाब देने का।


अन्य पोस्ट